नए साल पर कार ग्राहकों की लगेगी लॉटरी, इन बड़ी- बड़ी गाड़ियों पर मिलेगा हजारों रुपये का डिस्काउंट

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी भविष्य में मिड रेंज CNG कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि नई साल की शुरुआत पर ही ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है. अगर आप भी नए साल के मौके पर सीएनजी गाड़ी खरीदते हैं, तो आपको बंपर डिस्काउंट (Discount) मिलने वाला है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.

cng cars

कार कंपनियां ऑफर कर रही बंपर डिस्काउंट

बड़ी- बड़ी कंपनियों की तरफ से अपने स्टॉक को खाली करने के उद्देश्य से अपनी बेस्ट सेलिंग कारो पर ग्राहकों को डिस्काउंट उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस लिस्ट में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स जैसी बड़ी- बड़ी कंपनियां शामिल है जो यूजर्स को नए साल के मौके पर धमाकेदार डील ऑफर कर रही है. आप भी ऑफर का लाभ उठाकर सस्ती कीमतों में सीएनजी गाड़ी को अपने घर ला सकते हैं. आज हम आपको टॉप 3 सीएनजी गाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे.

इन CNG गाड़ियों पर दिया जा रहा कैश डिस्काउंट का लाभ

Maruti Suzuki: इस लिस्ट में पहला नाम मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की स्विफ्ट का आता है. सीएनजी मॉडल में आने वाली यह गाड़ी ग्राहकों को  काफी पसंद आती है, इस कार की खरीदारी पर आपको 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, यह भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में भी शामिल है.

Tata Motors: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की तरफ से भी अपनी कई गाड़ियों पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसी दिशा में अल्ट्रोज की सीएनजी वेरिएंट पर 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, इस गाड़ी पर आपको 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी मिल रही है. वहीं, टाटा टियागो सीएनजी मॉडल पर भी आपको 5,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

Toyota Motors: जापानी ऑटो दिग्गज टोयोटा मोटर्स (Toyota Motors) की तरफ से अपनी ग्लेंजा प्रीमियम हैचबैक पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ग्राहकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. यदि आप भी यह गाड़ी खरीदते हैं, तो आप अच्छे खासी बचत कर पाएंगे. साथ ही, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 साल के लिए 11,000 रुपये तक के एक्सीडेंट वारंटी भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!