आज रोहतक आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मल्टी लेयर सुरक्षा योजना तैयार; इन क्षेत्रों में लगा प्रतिबंध

रोहतक | हरियाणा के जिला रोहतक में 26 दिसंबर को होने वाले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के दीक्षांत समारोह के लिए मल्टी लेयर सुरक्षा योजना तैयार की गई है. दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि हैं. एमडीयू में गेट नंबर- 1 से लेकर टैगोर ऑडिटोरियम तक के क्षेत्र में प्रतिबंध लगाया गया है. इस क्षेत्र में डिग्री छात्रों के अलावा अन्य छात्रों को आने की अनुमति नहीं होगी.

Jagdeep Dhankhar

पुलिस ने किया ये प्लान तैयार

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए पुलिस ने विशेष बैठक की है. इसमें कई जिलों के आला पुलिस अधिकारी शामिल हुए. रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुरक्षा प्लान का पूरा एजेंडा तैयार किया गया. वहीं, उपराष्ट्रपति के करीबी दो मुख्य हलकों की जिम्मेदारी एनएसजी कमांडो और हरियाणा पुलिस कमांडो संभालेंगे.

पुलिस विश्वविद्यालय के बाहर 8 अन्य परतों में एक विशेष सुरक्षा घेरा बनाएगी. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 10 लेयर की घेराबंदी के अलावा पूरे शहर में 25 जगहों पर भारी नाकाबंदी की जाएगी. इसके अलावा, दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले लोगों और छात्रों के लिए भी नियम जारी किए गए हैं.

विद्यार्थियों को ऐसे मिलेगा प्रवेश

इनमें ऑडिटोरियम में डिग्री लेने वाले उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास पहचान पत्र होगा. पहचान पत्र, नकदी और मोबाइल फोन के अलावा आप पर्स के अंदर कोई अन्य चीज नहीं ले जा सकेंगे. इसके अलावा, खाने- पीने का सामान, कोरा कागज, कार की चाबियां, पेन, काला कपड़ा, नोट बुक और अन्य चीजें अंदर ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा.

10 ASP- DSP सुरक्षा की संभालेंगे जिम्मेदारी

पुलिस सभागार में एसपी हिमांशु गर्ग के साथ हुई. बैठक में डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम डॉ. मंयक गुप्ता, एएसपी रोहतक मेधा भूषण, एएसपी नूंह कुलदीप सिंह, एएसपी पुन्हाना सोनाक्षी सिंह, एएसपी बादली शुभम सिंह, डीएसपी बेरी प्रदीप, डीएसपी सांपला राकेश, डीएसपी महम संदीप, डीएसपी रवि खुंडिया व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि वीवीआईपी सुरक्षा के लिए शहर में 10 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में उचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!