मारुति सुजुकी की इस कार ने लॉन्च होते ही बनाया रिकॉर्ड, महीने भर में बुक हुई 50,000 से ज्यादा यूनिट

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल लांच किया था. बता दे कि अब इस कार की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वजह से लांच के 1 महीने के अंदर ही इसकी 50,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो गई है. मारुति बलेनो देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल है.

maruti belino

लॉन्च के 1 महीने के अंदर ही इस कार की 50,000 यूनिट हुई बुक

इस कार की लॉन्च से पहले ही तकरीबन 25 हजार यूनिट बुक हो चुकी थी. अब लॉन्च के बाद इसकी कुल 50000 यूनिट बुक हो चुकी है. वहीं कंपनी ने इस कार की बुकिंग के लिए 11000 रूपये का अमाउंट रखा है. कंपनी ने न्यू मारुति बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन को 6.35 लाख रूपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. इसके 7 वैरीअंट सिगमा, डेल्टा, डेल्टा एएमटी, जेटा, जेटा एएमटी, अल्फा, अल्फा एएमटी आदि लांच किए गए हैं. कंपनी द्वारा इसकी अधिकतम कीमत 9.49 लाख रूपये रखी गई है. सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है और 6 एयरबैग भी दिए गए हैं.

यदि आप भी मारुति बलेनो को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसे सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत भी खरीद सकते हैं. इस स्कीम की मंथली फीस 13999 रूपये से शुरू है. इसमें व्हीकल रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस, रोडसाइड असिस्टेंट शामिल है. नई बलेनो (Maruti Baleno Facelift) में 9 इंच की इंफाटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो मारुति की किसी भी कार में पहली बार दी गई है. इस कार में Smart Play प्रो साउंड है, जो Arkamys के सराउंड सेंसर से जुड़ा हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!