MG ने लॉन्च की अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार, इन कारों को मिलेगी कड़ी टक्कर; पढ़े फीचर और कीमत

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. MG मोटर्स की तरफ से आज अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट लांच कर दी गई. बता दें कि कंपनी की तरफ से इस कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रूपये रखी गई है. MG की यह सबसे सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. इस कार की कीमत टाटा की टियागो इलेक्ट्रिक से भी 50000 रूपये कम है. इस कार का प्रोडक्शन भी गुजरात के हलोल प्लांट में शुरू हो चुका है.

mg comet car

15 मई से शुरू हो जाएगी कार की बुकिंग

इस कार की बुकिंग आने वाली 15 मई से शुरू हो जाएगी. मई महीने में ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. इस EV में फुल चार्ज में 230 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है. वही, कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह कार 519 रूपये में 1000 किलोमीटर तक चलेगी. इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनलाइजेशन दिया गया है.

बता दें कि कंपनी की तरफ से 19 अप्रैल को दिल्ली के गुरुग्राम में हुए इवेंट में इस कार की पहली झलक दिखाई गई थी. दर्शकों को यह कार काफी पसंद आई थी और वह काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे, आज आखिरकार उनका यह इंतजार खत्म हो गया.

मारुति की ऑल्टो से भी छोटी है यह कार

MG अपने कारों के नाम ऐतिहासिक चीजों पर रखती है. इस कार का नाम ब्रिटिश प्लेन कॉमेट के नाम पर रखा गया है. इस कार की लंबाई महज 2.9 मीटर है यानी कि यह मारुति की ऑल्टो से भी छोटी है. कंपनी की तरफ से इस कार को टॉलबॉय डिजाइन देने की कोशिश की गई है. इसके फ्रंट में एलईडी हैंड लेफ्ट, एमजी लोगो, रियल में एलईडी टेल लाइट, क्रोम डोर हैंडल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है. MG मोटर इसे इंटेलिजेंट टेक डैशबोर्ड कह रही है.

इन लेटेस्ट फीचर्स को किया गया ऐड

कार में इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन मिलती है जिसमें 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच का डिजिटल कलस्टर शामिल है. वही, स्क्रीन के नीचे होरिजेंटल पोजिशन में AC वेंट्स मिलेंगे. इसके अलावा भी कार में कई एडवांस फीचर शामिल किए गए हैं. इस कार के लांच होने से बाजार में मौजूद इस सेगमेंट की सभी कारों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इस कार की कीमत भी काफी किफायती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!