MG जल्द लॉन्च करेगी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG Motors भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है. इसको लेकर कंपनी की तरफ से सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. कंपनी ने इस नई कार को MG Comet नाम दिया है. वहीं, कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार का नाम 1934 की एक प्रसिद्ध ब्रिटिश हवाई जहाज से प्रेरित है, जिसने इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में पार्टिसिपेट किया था.

mg comet car

इस कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर इस कार का लुक भी शेयर किया गया है. लोगों को यह कार काफी पसंद आ रही है. कार के इंटीरियर की झलक इसके टीजर में साफ दिखाई देती है. यह कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को कंपनी की तरफ से खासतौर पर अर्बन एरिया के लिए ही डिजाइन किया गया है. कार कंपनी की इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली वूलिंग एयर पर आधारित है.

खबरें सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से इस कार को पांच कलर स्कीम्स के तहत मार्केट में लांच किया जा सकता है. अभी इस सस्ती EV के टेक्निकल डीटेल्स और फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी कार को 20- 25 Kwh के बैटरी पैक से लेस कर सकती हैं, एक बार चार्ज करने में यह कार 200 से 300 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी.

कार में होंगे यह शानदार फीचर्स

वहीं, इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो एमजी कॉमेट में टू- स्पोक स्टीयरिंग व्हील, माउंटेड कंट्रोल, 10.25- इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और 10.25- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके केबिन में हॉरिजॉन्टल एयर कंडीशन वेंट्स और प्रीमियम मैटेलिक एक्सेंट्स दिए गए है.

इस कार की लंबाई की बात की जाए तो यह 2.9 मीटर लम्बी है और इसमें 3 दरवाजे दिए गए हैं. इस कार में साइड गेट और पीछे एक टेलगेट दिया गया है. इस वजह से यह एक बॉक्सी हैचबैक जैसी दिखती है. यह केबिन में बेहतर जगह ऑफर करते हुए 4 सीटें और 2,010 मिमी का व्हीलबेस ऑफर करता है और ओवरऑल अपीलिंग लुक देता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!