New Renault Duster: डेब्यू से पहले ही लीक हुई रेनो डस्टर की इनफॉरमेशन, इस दिन होंगी लॉन्च

ऑटोमोबाइल डेस्क, Renault Duster | अगर आप भी मौजूदा समय में एक नई SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आज हम आपको एक बढ़िया एसयूवी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. रेनो के सब ब्राड डेसिया की तरफ से कल नई जनरेशन की डस्टर को अन्वील किया जाएगा.खबरें सामने आ रही है कि अब इस एसयूवी की डीटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है.

Renault

SUV सेगमेंट में कल इस गाड़ी से उठ सकता पर्दा

यदि इन खबरों पर भरोसा किया जाए तो कंपनी की तरफ से इस एसयूवी में एक बड़ा बदलाव किया गया है. कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट रेनो डस्टर भारत में सब दीवानों के दिलों पर हमेशा से ही राज करती रही है. इसका मजबूत सस्पेंशन और AWD क्षमता इसे अपने समय की सबसे सक्षम कॉन्पैक्ट एसयूवी के रूप में भी अलग करती है. आज हम आपको जानकारी देंगे कि नई जनरेशन रेनो डस्टर के फंक्शंस के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

तीसरी जनरेशन की रेनो डस्टर 3.0 जल्द ही आपको मार्केट में दिखाई देने वाली है. खबरें सामने आ रही है कि साल 2025 तक इस गाड़ी को लांच किया जा सकता है. अपकमिंग तीसरी जेनरेशन डस्टर को रेनो की सहायक कंपनी डेसिया की तरफ से 29 नवंबर 2024 को पुर्तगाल में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद ही, इस गाड़ी को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है.

इस नई एसयूवी में 10- स्पोक अलॉय व्हील, डोर क्लैडिंग, क्ला के साथ चौकोर व्हील आर्च, रूफ रेल्स, ग्लास एरिया और मजबूत रियर क्वार्टर पैनल मिलता है. अगर इंजन पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग डस्टर के इंजन पावरट्रेन की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है. इसकी डिटेल कल यानी कि 29 नवंबर 2023 को सामने आने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!