हरियाणा में मौसम विभाग ने जारी की ताज़ा अपडेट, कल से 3 दिन फिर बारिश की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. अधिकतर जिलों में पश्चिमीविक्षोभ के प्रभाव के कारण बरसात की गतिविधियां दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण हवाओं में बदलाव से राज्य में पिछले दो दिनों से मौसम (Weather) में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे 27 नवंबर व आज 28 नवंबर के दौरान राज्य में कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश दर्ज हुई जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

weather barish 1

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा में मौसम आमतौर पर 1 दिसंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है. एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 29 नवंबर रात्रि से 1 दिसंबर के दौरान बीच- बीच में आंशिक बादलवाई होने तथा कहीं- कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होगी.

मौसम विभाग ने आगे बताया कि इसके बाद 2 दिसंबर से 5 दिसंबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी हवाएं चलेंगी. राज्य में रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने तथा सुबह के समय हल्की धुंध रहने की आशंका है. वैसे हरियाणा में 3 से 4 डिग्री पारा भी गिरा है. कुल मिलाकर, ठंड बढ़ने वाली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!