जल्द मार्केट में लॉन्च होगी मारुति की यह अपकमिंग MPV, जानिए इसके लेटेस्ट फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने की है. भारत में मारुति सुजुकी की गिनती हमेशा से ही अधिक बिक्री वाली गाड़ियों मे होती है. अब कंपनी की तरफ से अपने पोर्टफोलियो में भी विस्तार किया गया है, इसी वजह से मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी भी बन गई है.

MG Car Interior

अब कंपनी आने वाले सालों में एक नई 7 सीटर कंपैक्ट MPV लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.

जल्द लॉन्च होगी मारुति की नई MPV

मारुति की आने वाली नई 7 सीटर जापान में बेची जाने वाली सुजुकी स्पेसिया पर बेस्ड होने वाली है. हालांकि, इसका डिजाइन बिल्कुल ही अलग होगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि अपकमिंग MPV मारुति अर्टिगा से सस्ती होगी. मारुति सुजुकी अपकमिंग MPV को भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 7 सीटर मारुति अर्टिगा से नीचे रखा जाएगा. अपकमिंग MPV की कीमत मारुति अर्टिगा से कम होगी. वहीं, दूसरी तरफ कंपनी इसे अपनी नेक्सा डीलरशिप के जरिए भी सेल करने वाली है.

होंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

कंपनी अपकमिंग 7 सीटर MPV हाइब्रिड वर्जन में लॉन्च कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ग्राहकों को अपकमिंग MPV मे 35 किलोमीटर से अधिक का माइलेज मिलेगा. इस गाड़ी में आपको Z सीरीज का 1.2 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. अपकमिंग 7 सीटर के लांच होने के बाद ही मारुति सुजुकी साल 2024 में न्यू जनरेशन स्विफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी तेज कर देगी.

दूसरी तरफ, कंपनी भारत में पॉपुलर ग्रैंड विटारा के 7 सीटर वर्जन को भी लॉन्च करने को लेकर विचार विमर्श कर रही है. कहा जा रहा है कि इस कार को कंपनी की तरफ से साल 2025 में बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!