लोगों का पुण्य कमाना गायों पर पड़ा भारी, अमावस्या के दिन खीर-पूड़ी और अधिक अनाज खाने से 15 गायों की मौत

भिवानी । हरियाणा के भिवानी जिले में अमावस्या के दिन लोगों का पुण्य करना गोवंश के लिए भारी पड़ गया. लोगों द्वारा गायों को खिलाया गया अनाज व खीर-पूड़ी उनकी सांसों को छीन लें गया. गायों को ज्यादा मात्रा में खिलाने से उनकी हालत बिगड़ गई और देर शाम तक 15 गाय मौत के मुंह में समां गई. ज्यादा खाने से गाय तड़प कर सड़कों पर गिरने लगी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डाक्टरों की टीम द्वारा करीब 50 अन्य गंभीर गायों को बचाने के प्रयास शुरू किए.

cow gaay

गोरक्षा जिला प्रधान संजय परमार ने बताया कि अत्याधिक मात्रा में खाने से करीब 50 गायों की जान पर बनी हुई है.उनका इलाज महम रोड़ स्थित श्री गौशाला ट्रस्ट में सरकारी डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. गंभीर हालत में दो गायों की बुधवार को और 13 की वीरवार शाम तक मौत हो गई.

पहले ही किया था जागरूक

संजय परमार ने बताया कि लोगों को इस बारे में पहले ही जागरुक किया था लेकिन लोग नहीं माने और गायों को ज्यादा पकवान खिला दिया. उन्होंने कहा कि पकवान व ज्यादा अनाज खाने से पशु के पेट में अफारा बन जाता है जिसकी वजह से पशु को सांस लेने में दिक्कत होती है.अगर पेट के अंदर बनी गैस को नहीं निकाला जाता तो पशु का पेट ज्यादा फुल जाता है और कुछ ही देर में पशु प्राण त्याग देता है. फिलहाल 50 गायों की अफारा बनने की वजह से हालत गंभीर बनी हुई है.जब तक गाय के पेट का अफारा नहीं उतर जाता,तब तक उसकी हालत सही नहीं कही जा सकती है.

इस उपाय का प्रयोग करें

गौरक्षकों का कहना है कि वे गायों को पकवान खिलाने की बजाय गौशालाओं में भिजवा दें,ताकि अन्य पशुओं को जरुरत के हिसाब से खिलाया जा सकें. एक ही जगह पर जरुरत से ज्यादा खिलाना पशु की मौत का कारण बन सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!