हरियाणा में जेबीटी हेतु आवेदन आज से, जानें पूरी प्रक्रिया

भिवानी | जो विद्यार्थी हरियाणा से डीएलएड यानी जेबीटी करना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी यह है कि वे 15 अक्टूबर 2020 यानि आज से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. विभाग द्वारा इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार आवेदन करने की तिथियां 15 अक्टुबर से 29 अक्टुबर तक निर्धारित की गई हैं. जिसके बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Jagbir Singh bseh

अधिकारिक नोटिस के मुताबिक, दाखिले के लिए पहले राउंड की लिस्ट 3 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी. जिसके लिए 7 नवंबर तक फीस जमा व अन्य प्रक्रिया होगी. वहीं इसके बाद दूसरे राउंड की लिस्ट का प्रकाशन 9 नवंबर को किया जाएगा, जिसके लिए 16 नवंबर तक दाखिले लिए जाएंगे.

जिनके पूरा होने के बाद तीसरे राउंड के लिए 17 तारीख को बचे हुए छात्र जिनका नाम पहली व दूसरी लिस्ट में नहीं आया उनके लिए कॉलेज आवंटन एवं एडमिशन के लिए लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. जिसकी सभी प्रक्रियाएँ 25 नवंबर तक पूरी होंगी.  हालांकि, 9 नवम्बर से कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. इसलिए इच्छुक छात्र जल्द से जल्द आवेदन करें ताकि अंतिम समय मे उन्हें साइट बीजी जैसी परेशानियों का सामना न करना पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!