हरियाणा में 13 मार्च से शुरू होगी कक्षा चौथी से आठवीं की वार्षिक परीक्षा, 24 मार्च तक चलेगी परीक्षाएं

भिवानी | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक जरूरी खबर है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण (NCERT) ने हरियाणा बोर्ड के स्कूलों में कक्षा चौथी से आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू हो रही है. इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं को पत्र लिखकर सूचना भेज दी गई है.

School

सुबह की शिफ्ट में होगी परीक्षा

NCERT के एक अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों को इन कक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र हमारी तरफ से भेजें जाएंगे. परीक्षा का समय सुबह साढ़े 8 से साढ़े 11 बजे तक रहेगा. सभी स्कूलों को प्रश्नपत्र परीक्षा से एक दिन पहले मिलेंगे. इन परीक्षाओं के सफल आयोजन की जिम्मेदारी पूरी तरह से स्कूल मुखियाओं की ही रहेगी और उन्हें इस बारे में ज़रूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं.

24 मार्च तक चलेगी परीक्षाएं

NCERT द्वारा जारी डेट शीट के अनुसार, 13 मार्च से शुरू होकर परीक्षाएं 24 मार्च तक चलेगी. 13 मार्च यानि पहले दिन चौथी, पांचवीं, छठी और सातवीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर होगा जबकि आठवीं कक्षा के छात्र इंग्लिश विषय की परीक्षा देंगे. चौथी और पांचवीं कक्षा का आखिरी पेपर 17 मार्च को ईवीएस विषय का होगा.

पहली से तीसरी कक्षा की मूल्यांकन परीक्षा

स्कूलों में पहली बार इसी साल 20 मार्च से पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों की मूल्यांकन परीक्षा ली जाएगी. इस साल से निदेशालय ने वार्षिक आंकलन की योजना बनाई है जिसमें बच्चों ने पूरी साल क्या सीखा उसका आंकलन किया जाएगा. मनोज मित्तल, खंड शिक्षा अधिकारी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!