भिवानी | भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शौषण के आरोपों के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के जंतर- मंतर पर चल रहा धरना प्रदर्शन 11वें में पहुंच गया है. हरियाणा के कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक विनेश फोगाट समेत कई अन्य खिलाड़ी बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं तो वहीं कुश्ती संघ के अध्यक्ष का कहना है कि ये सब एक ही अखाड़े से है और फोगाट परिवार कुश्ती संघ पर कब्जा करना चाहता है.
बृजभूषण का सीधा निशाना बॉलीवुड स्टार आमिर खान की दंगल मूवी फेम महावीर फोगाट हैं जो चरखी दादरी के बलाली में रेसलिंग अखाड़ा चलाते हैं. वहीं, बृजभूषण के इस तरह से सवाल उठाने पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट ने जवाब देते हुए कहा है कि आप मामले की गंभीरता को समझें, यह मामला कुश्ती संघ पर कब्जा करने की नहीं बल्कि महिला खिलाडियों के यौन शौषण से जुड़ा हैं और बात उसी पर होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहाँ पर हमने भास्कर सोर्स से महावीर फोगाट के बातचीत के अंश साझा किये है.
महावीर फोगाट से बातचीत के अंश
सवाल: कुश्ती खिलाड़ियों के धरने पर बैठने की बड़ी वजह क्या है?
महावीर फोगाट: बृजभूषण सिंह ने पहलवानों को डराकर रखा. अब बेटियों ने हिम्मत करके मामले को उठाया है. ऐसे में खेल मंत्रालय को संज्ञान लेकर इस मामले को सुलझाना चाहिए था. खेल मंत्री ने समय नहीं दिया और बात बिगड़ती चली गई. अब खिलाड़ी आर- पार के मूड में है.
सवाल: रेसलर्स का शोषण होता रहा, ये आप कैसे कह सकते हैं?
महावीर फोगाट: आप समझिए, सारे अधिकार संघ के पास होते हैं. ट्रायल से लेकर सिलेक्शन तक उनकी मर्जी चलती है. वे जो कहें, मानना ही पड़ता है. अध्यक्ष की चमचागीरी करनी पड़ती है.
सवाल: आपको क्या लगता है, बृजभूषण के हटने से समस्या का समाधान हो जाएगा. अगर नहीं तो फिर हल क्या है?
महावीर फोगाट: सिर्फ इसके हटने से नहीं क्योंकि राज्य के संघों में भी इसी के चुने हुए लोग बैठे हैं और फिर भी इसी की चलती रहनी है जो इसे पसंद नहीं, वह निशाने पर रहेगा. मेरा मानना है कि खेल संघों को खत्म कर खेल मंत्रालय के अंडर कर देना चाहिए. संघ अध्यक्ष की तो किसी के प्रति जवाबदेही नहीं होती. खेल मंत्रालय में जवाबदेही, शिकायत की गुंजाइश और समाधान की उम्मीद भी रहेगी.
सवाल: अभी तक सरकार या सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जो कुछ हुआ, उसको लेकर संतुष्ट हैं?
महावीर फोगाट: देखिए, जो सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है, मैं कोर्ट का आभारी हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि बच्चों को जल्दी ही इंसाफ मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!