किसान आंदोलन बनेगा असहयोग आंदोलन, इन राज्यों की की जाएगी, फल सब्जी व दूध की सप्लाई बंद

भिवानी | किसान आंदोलन का आज 75 वा दिन है. रविवार को हरियाणा के कितलाना टोल पर खाप महापंचायत हुई थी. जिसमें किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि सरकार को झुकाने के लिए असहयोग आंदोलन दुबारा से छेड़ना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने जाने वाली फल, सब्जी, दूध समेत कई जरूरत के सामानों पर रोक लगानी पड़ेगी.

Kisan Tractor Rally

51 साल बाद होगा किसान संगठनों के एकजुटता का सपना पूरा 

बता दे कि पहले समय में जब भी खाप पंचायत होती थी, तो सरकार हिल जाती थी. खाप पंचायतें राजा हर्षवर्धन के समय से ही आयोजित करवाई जा रही है. तीन क़ृषि कानूनों को लेकर सरकार को सबक सिखाना पड़ेगा. अंग्रेजो को सबक सिखाने के लिए खापे एकजुट हुई है, अब किसानों की जीत को कोई नहीं रोक सकता. 80 वर्षीय बलबीर सिंह राजबेल ने कहा कि 51 साल पहले किसान संगठनों के जत्थो को एकजुट करने का सपना देखा था. उस समय तो यह पूरा नहीं हो सका, लेकिन अब मोदी सरकार के काले कानूनों के खिलाफ आज देशभर के सभी किसान संगठन एकजुट हैं. बलराज कुंडू ने कहा कि अहिंसक आंदोलन से सरकार मानने वाली नहीं है.

10 साल से पुराने डीजल वाहनों पर लगाया गया वैन 

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर बैन लगाने के लिए कहा है. इसमें ट्रैक्टर भी शामिल है. टिकैत ने कहा कि खेतों में चलने वाले ट्रैक्टर अब दिल्ली में एनजीटी के दफ्तर तक दौड़ेंगे. अब तक तो यह पूछते थे,कि कौन सी गाड़ी 10 साल पुरानी है अब इनका क्या प्लान है. 10 साल पुराने ट्रैक्टर को बाहर करो और कॉरपोरेट्स की मदद करो. लेकिन 10 साल पुराने ट्रैक्टर भी दौड़ेंगे और इस आंदोलन में पूरा सहयोग देंगे. वहीं सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से 1178 पाकिस्तानी खालिस्तानीयों के अकाउंट हटाने को कहा है. ताकि किसान आंदोलन को लेकर अफवाहों को रोका जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!