अब ठंड से मिलेगी राहत, मौसम रहेगा साफ

करनाल । अब लगातार मौसम में हो रहे बदलाव का सिलसिला रुकने वाला है. कुछ दिनों से कभी शीत लहर, कभी धुंध तो कभी बारिश की वजह से लोग परेशान थे. परंतु अब मौसम विभाग के अनुसार लोगों को कोहरे और ठंड से राहत मिलने वाली है. हालांकि सुबह और शाम के वक्त पहले की तरह गहरी ठंड बनी रहेगी. परंतु दिन के समय मौसम साफ होने के कारण धूप खिलेगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. शनिवार को अधिकतम टेंपरेचर 20.2 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया.

COLD SARDI

वही न्यूनतम टेंपरेचर 6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. नमी की मात्रा सुबह के वक्त 100% दर्ज की गई. यह शाम के समय घट गई और 67 प्रतिशत दर्ज की गई. सुबह के वक्त हवा का दबाव 7.5% था. यह भी शाम को बढ़ गया और 11.5 प्रतिशत हो गया. 1.7 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली. केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के अनुसार आने वाले 24 घंटों तक साफ मौसम रहेगा. साथ ही नमी की मात्रा में भी गिरावट हो सकती है, परंतु तापमान दिन के समय बढ़ने की संभावना है.

कहा जा रहा है कि मौसम में हो रहा लगातार बदलाव अब रुकने वाला है. कुछ दिनों से कभी शीतलहर, कभी धुंध, तो कभी बारिश की वजह से लोग परेशान थे, परंतु अब मौसम विभाग के अनुसार लोगों को कोहरे और ठंड से राहत मिलने वाली है. सुबह के समय और शाम के समय ठंड बनी रहेगी. दोपहर के समय लोगों को धूप की वजह से राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!