Kisan Samman Nidhi: 33 लाख किसानों से वापस ली जाएगी रकम, कहीं आपका नाम शामिल तो नहीं, ऐसे करें चेक

दिल्ली । अगर आपने भी गलत जानकारी देकर किसान सम्मान निधि फंड (Kisan Samman Nidhi) का  फायदा उठाया है. तो सरकार आपसे रिकवरी करने जा रही है. बता दें कि केंद्र सरकार हर साल ₹6000 किसान सम्मान निधि के तौर पर किसानों को देती है, लेकिन इसके लिए सभी को कुछ गाइडलाइन को फॉलो करना जरूरी होता है.

KISAN2

जानिए कौन किसान सम्मान निधि का हकदार होता है

  • खेत पर मजदूरी करने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता.
  • सरकारी या रिटायर्ड कर्मचारी भी इस योजना के सही हकदार नहीं है.
  • मौजूदा व पूर्व मंत्री , सांसद और विधायकों को भी इसका फायदा नहीं मिलता.
  • प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर इंजीनियरिंग, वकील,सीए, इसका लाभ नहीं उठा सकते
  • इनकम टैक्स भरने वाले किसान परिवारों को भी इस योजना का फायदा नहीं होता.
  • 10,000 से ज्यादा पेंशन पाने वाले किसान भी इस योजना के हकदार नहीं होते.

कृषि मंत्री ने राज्यसभा में उठाए सवाल 

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को संसद में कहां की अयोग्य किसान भी प्रधानमंत्री किसान योजना (Kisan Samman Nidhi) का फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स देने वाले कुछ किसान भी इस योजना का फायदा उठा रहे हैं. राज्य सरकार ऐसे लोगों का पता लगाकर उन पर मामला दर्ज कर रही है.

राज्यसभा में जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि योजना का गलत फायदा उठाने वाले लोगों की जांच की जांच की जा रही है. तकरीबन 6लाख किसानों की जानकारी गलत मिली है. जिनमें 158. 57 करोड रुपए की वसूली भी हो चुकी है. दूसरे राज्यों में भी इसकी जांच की जा रही है. अभी भी 2000 करोड रुपए की वसूली बाकी है.

सही जानकारी दी है तो डरने की जरूरत नहीं

हमने आपको बता दिया है कि किस तरह के Farmer किसान सम्मान निधि का फायदा उठा सकते हैं. अगर आपने सरकार को कोई गलत जानकारी नहीं दी है और आपने किसान सम्मान निधि का फायदा उठाया है तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है. आपसे किसान सम्मान निधि की राशि सरकार नहीं वसूलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!