भिवानी दोहरा हत्याकांड मामले में FSL रिपोर्ट आई सामने, चौंकाने वाले खुलासे से हरियाणा में खून-खराबे के आसार

भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में मिलें राजस्थान के दो युवकों के नरकंकाल मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दोनों युवकों नासिर और जुनैद मर्डर केस में फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बोलेरो गाड़ी में मिले नरकंकाल और जींद स्थित गौशाला से बरामद स्कॉर्पियो गाड़ी में मिले खून के धब्बे नासिर और जुनैद के ही थे. भरतपुर क्षेत्र के पुलिस महानिदेशक गौरव श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है.

Bhiwani Murder Case Junaid Nasir

भरतपुर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि जली हुई गाड़ी का चेसिस नंबर से मिलान किया गया लेकिन गाड़ी में मिले दो लोगों के जले हुए शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. ऐसे में शवों की शिनाख्त के लिए फॉरेंसिक जांच करवाने का फैसला लिया गया था. घटनास्थल से भी नमूने लिए गए थे. नासिर और जुनैद के परिजनों के खून के नमूने लिए गए थे ताकि गाड़ी में मिले खून के धब्बों और जली हुई गाड़ी में मिली हड्डियों की फॉरेंसिक जांच की जा सकें.

गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि SFL रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि जले हुए शव नासिर और जुनैद के ही थे. जांच के दौरान जींद स्थित गौशाला से स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई थी जिसमें दोनों को अगवा कर पीटा गया था. उन्होंने कहा कि हमारी जांच टीम हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ने का अभियान जारी है.

बता दें कि राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र के दो युवकों नासिर और जुनैद के जले हुए शव 16 फरवरी को भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में एक गाड़ी में मिले थे. मृतक युवकों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बजरंग दल के सदस्यों ने उनकी हत्या की है. इसी बीच सोशल मीडिया में अफवाहें और शांति भंग होने की आंशका के चलते नूंह जिले में 26 से 28 फरवरी की रात 12 बजे तक सभी तरह की इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

साम्प्रदायिक तनाव की आशंका

नूंह में वर्तमान स्थिति के मद्देनजर साम्प्रदायिक तनाव और सामाजिक शांति भंग की आशंका को देखते हुए एसएमएस और व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से गलत सूचनाओं और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!