Haryana Board ने दोबारा जारी किया 384 बच्चो का रिजल्ट, जानिए क्यों

भिवानी | हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) के दो शिक्षको की गलती का हर्जाना 384 बच्चो को भुगतना पड़ा. हुआ कुछ ऐसा कि ज़ब कुछ बच्चे फ़ैल हो गए तो उन्होंने रीचेकिंग का फॉर्म भरा और पता चला कि उनके नम्बर ज्यादा बन रहे है, ज़ब उन्होंने रीचेकिंग करवाई तो उनके मार्क्स ज्यादा बन रहे थे जिसके कारण शिक्षको की लापरवाही सामने आई. कोरोना की वजह से शिक्षको से घर बैठे चेकिंग करवाई गई थी. ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके. जांच के दौरान पता चला कि 2 शिक्षको ने ऑनलाइन नंबर चढ़ाते हुए, एक विद्यार्थी के स्थान पर दूसरे विद्यार्थी के नम्बर चढ़ा दिए. ऐसा करते करते उन्होंने 384 विद्यार्थियों के गलत नंबर चढ़ा दिए. जिसके कारण बहुत से बच्चो को फ़ैल ना होते हुए भी उनको फ़ैल दिखाया गया.

Haryana Board

बोर्ड करेगा उचित कार्यवाही,

भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 2 शिक्षको के खिलाफ कार्यवाही शुरू की. विभाग ने शिक्षको के खिलाफ नोटिस भेजा. उन पर उचित कार्यवाही की जाएगी. जिसके कारण बोर्ड को दोबारा 384 बच्चो का रिजल्ट जारी करना पड़ा.

दोबारा रिजल्ट के परिणाम

बोर्ड द्वारा दोबारा रिजल्ट जारी करने से बहुत से बच्चो के मार्क्स बढ़ गए. और जिन बच्चो के पहले अच्छे मार्क्स थे. उनमे से बहुत के री दिखा दी. जिसकी वहज से जो बच्चे पहले पास थे. वे अब फ़ैल हो गए. दोबारा से रिजल्ट किसी के लिए खुशी लेकर आया तो किसी के लिए उदासी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!