हरियाणा बोर्ड का बड़ा फैसला: इस बार प्रश्न- पत्र पर अंकित होगा QR Code, नकल करना बनेगा सपना

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) भिवानी ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं में नकल, लीक और पेपर आउट पर रोक लगाने के लिए नया फार्मूला ईजाद कर लिया है. इसके लिए इस बार की परीक्षाओं में सभी प्रश्न- पत्रों पर विशेष QR Code अंकित किया जाएगा. प्रश्न- पत्र के प्रत्येक पेज पर तीन- तीन जगह QR Code दिया जाएगा.

BSEH Haryana Board

इसके अलावा, प्रश्न पत्र पर उपर से नीचे की ओर क्रॉस में एक यूनिक आईडी भी अंकित होगी. ऐसे में कोई परीक्षार्थी या परीक्षा सेंटर पर तैनात कर्मचारी प्रश्न पत्र की फोटो खिंचेगा तो तुरंत प्रभाव से पता चल जाएगा कि किस सेंटर से किस परीक्षार्थी के पास से पेपर लीक हुआ है. QR Code में प्रत्येक परीक्षार्थी को अलग- अलग कोड दिया जाएगा.

इस बार बोर्ड ने परीक्षा केंद्र के अनुसार, प्रश्न पत्र तैयार करवाएं है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यह फार्मूला अपनाने वाला देश का पहला बोर्ड बन गया है. बोर्ड चैयरमेन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 28 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं में लगभग सवा 6 लाख बच्चे शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल रोकना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. ऐसे में इस बार नकल पर अंकुश लगाने के लिए प्रश्न पत्रों का स्वरूप बदला गया है और QR Code व यूनिक आईडी का फार्मूला अपनाया गया है.

अगली बार होगी परीक्षार्थी की पूरी जानकारी

डॉ. वीपी यादव ने बताया कि QR Code के फार्मूले में इस बार प्रत्येक परीक्षार्थी का अपना कोड रहेगा. बोर्ड के पास जानकारी रहेगी कि किस सेंटर पर कौन- कौन से कोड हैं, जिससे पेपर लीक या आउट होने का पता चल जाएगा. उन्होंने बताया कि अगले साल से QR Code में परीक्षार्थी की पूरी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, रोल नंबर, स्कूल नाम आदि रहेगी जिससे परीक्षार्थी की तुरंत पहचान हो सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!