भाई 10वीं में था जिला टॉपर, जानिए कैसे अमीषा ने पूरे प्रदेश में किया नाम रोशन

भिवानी | हरियाणा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट आ चुके हैं और इस बार भिवानी की छात्रा ने टॉप किया है. सबसे अहम बात यह है कि टापर के भाई ने दसवीं कक्षा में जिले में टॉप किया था और आज बहन ने पूरे राज्य में टॉप कर मां बाप भाई और जिले का नाम रोशन किया है. हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. भिवानी की छात्रा अमीषा ने राज्य में दसवीं कक्षा में हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन में टॉप किया है. वह ईशरवाल पब्लिक स्कूल की छात्रा है. गांव मंढान की रहने वाली अमीषा रिजल्ट से काफी खुश है और इसका श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दे रही है.

ashima bhiwani hbse topper

अमीषा का कहना है कि उनके माता-पिता और शिक्षकों ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया और यह उसी का परिणाम है. भविष्य के बारे में पूछे जाने पर अमीषा ने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती हैं. वह इंजीनियर बनकर इस क्षेत्र में बहुत ऊंचे पद पर पहुंचना चाहती हैं.

कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने का कारण पूछे जाने पर अमीषा ने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिससे सोचने की क्षमता बढ़ती है और इसलिए इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाती है. अमीषा ने अन्य छात्रों को अपने संदेश में कहा कि आप जो भी पढ़ें, उतना ही ध्यान से पढ़ें. पढ़ाई में कभी भी दबाव में न रहें. ध्यान से पढ़ेंगे तो परिणाम सकारात्मक होंगे. अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर रखें.

वहीं स्कूल के प्राचार्य विकास शर्मा ने परिणाम पर खुशी जताई और कहा कि इसका ज्यादातर श्रेय छात्र की मेहनत को जाता है. शिक्षकों की मेहनत के साथ-साथ बच्चों की मेहनत और अभिभावकों का भी सहयोग रहा, जिससे परिणाम अच्छे आए हैं और स्कूली छात्रा अमीषा ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.

प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र के भाई राहुल ने भी दसवीं कक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य अजीत नागल ने छात्राओं और अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि यह स्कूल का प्रयास होगा कि हम ऐसे छात्रों को तैयार करते रहें. भविष्य में भी और भविष्य उज्ज्वल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!