बड़ी अपडेट 21 नवंबर को नहीं होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 

भिवानी l हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. आपको बता दें हरियाणा बोर्ड के द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि 21 नवंबर को निर्धारित की गई थी लेकिन अब यह परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित नहीं की जाएगी.

Jagbir Singh bseh

कोरोना के चलते लगेगी अन्य जगह ड्यूटी

नवंबर माह मे त्योहारों के कारण यह फैसला लिया गया है. अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर वर्ष हरियाणा बोर्ड के द्वारा दो बार किया जाता है. इस वर्ष हरियाणा पात्रता परीक्षा कोरोना वायरस के चलते हुए नहीं हो पाई थी. जिसकी तिथि अब 21 नवंबर को निर्धारित की गई थी लेकिन 21 नवंबर के पास कई त्यौहार होने के कारण पुलिसकर्मियों की कमी रहेगी. जिसके कारण अध्यापक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

नई तिथि की घोषणा जल्द

हालांकि नई डेट अभी नई परीक्षा के लिए नई तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है. बता दे हरियाणा बोर्ड के द्वारा 21 नवंबर 2020 शनिवार को शनिवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की आयोजन किया जाना था लेकिन नवंबर माह में त्योहारों के कारण पुलिसकर्मियों की तैनाती में कमी हो सकती है. इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

दिपावली का सीधा असर

बता दें इस माह नवंबर में दीपावली जैसे बड़े त्यौहार आ रहे हैं जिससे पुलिसकर्मी छुट्टियों पर रहेंगे वह त्योहारों मे बाजारों व अन्य स्थलों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी. जिससे कि कोरोना वायरस के नियमों का पालन करवाया जा सके.
ऐसे में हरियाणा पात्रता परीक्षा को लेकर जो सेंटर बनाए जाएंगे वहां पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है जिससे की नकल पर अंकुश लगाया जा सके. त्योहारों पर पुलिस अपने अन्य कार्य व ड्यूटी मे व्यस्त रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!