भिवानी: पिता पुलिस विभाग में थे पेंटर, तीसरी बार एग्जाम देने पर IPS में हुआ चयन

भिवानी | पुलिस विभाग में IPS का पद पाना आसान नहीं होता है. हर साल लाखों युवा प्रयास करते हैं मगर बहुत ही कम लोग सफल हो पाते हैं. आज हम हरियाणा कैडर के एक ऐसे आईपीएस के बार में बताएगें जिनकी गिनती तेजतर्रार पुलिस अफसरों में होती है. SP के पद पर रहते हुए वह भाजपा के मंत्री से भी भिड़ गई थीं. फिलहाल, वह रेलवे में एसपी के पद पर तैनात हैं.

IPS Sangeeta Kalia

पिता पुलिस विभाग में थे पेंटर

हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली आईपीएस संगीता कालिया का जन्म 15 जनवरी 1987 को हुआ था. उनके पिता पुलिस विभाग में पेंटर थे. संगीता कालिया ने 6 नौकरियां छोड़ कर आईपीएस को चुना है. एसपी पद पर रहते हुए वह हरियाणा के मंत्री अनिल विज से भिड़ गईं थी. जिसके बाद, उनका तबादला कर दिया गया था.

पिता चाहते थे बेटी बने अफसर

आईपीएस संगीता कालिया ने अपनी स्कूली शिक्षा हरियाणा के एक निजी स्कूल से की है. उन्होंने अशोका यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की. पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने से पहले संगीता को लगा कि पिता के सेवा से रिटायर होने से पहले उन्हें खुद को इस काबिल बनाना चाहिए. इसके बाद, संगीता कालिया ने यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बना लिया. उनके पिता भी चाहते थे कि बेटी अफसर बने.

तीसरी बार में बनी आईपीएस

संगीता कालिया पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में फेल हुईं. दूसरी बार वह क्रैक करने में सफल रही लेकिन आईआरएस कैडर मिला जो उन्हें पसंद नहीं आया. तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दी और आईपीएस कैडर मिला.

इस वजह से हुई फेमस

आईपीएस संगीता कालिया 27 नवंबर 2018 को फतेहाबाद में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भिड़ गई थीं. एक शिकायत की सुनवाई के दौरान अनिल विज ने कालिया को बाहर जाने को कहा लेकिन कालिया बाहर नहीं गई और विज को बैठक छोड़नी पड़ी. उसके बाद से ही, वह सबसे ज्यादा फेमस हो गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!