अब दिल्ली से जयपुर जाना होगा आसान, 228 किमी का सफर 2 घंटे में होगा तय

नई दिल्ली | दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे का पहला चरण हरियाणा में सोहना को राजस्थान में दौसा से जोड़ेगा. इसके लॉन्च के साथ ही, दिल्ली से जयपुर का 228 किमी का सफर सिर्फ 2 घंटे में तय हो जाएगा. इस साल 15 फरवरी से यात्रियों के लिए यह मार्ग खोल दिया जाएगा. मार्ग पर बाइक समेत टू व्हीलर और तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित है. वाहनों की स्पीड लिमिट भी तय की गई है. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 1,355 किलोमीटर है.

express way

देश की राजधानी दिल्ली और व्यावसायिक राजधानी मुंबई के बीच बन रहे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे से दोनों शहरों के बीच सड़क परिवहन आसान होने जा रहा है. 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले चरण का उद्घाटन किया था. एक्सप्रेस वे का यह पहला चरण हरियाणा में सोहना को राजस्थान में दौसा से जोड़ेगा. खास बात यह है कि इसकी शुरुआत से ही दिल्ली से जयपुर का 228 किलोमीटर का सफर महज 2 घंटे में तय किया जाएगा.

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 1,355 किलोमीटर है और यह दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा. एमपी और राजस्थान में इस एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब 12 फरवरी को इसके उद्घाटन के साथ ही दिल्ली से जयपुर व दौसा के लिए वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

टोल से मिलेगी मुक्ति

दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेस वे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पूरे एक्सप्रेस वे पर कहीं भी टोल गेट नहीं है. यानी सफर के दौरान यात्रियों को बार- बार टोल के लिए रुकना नहीं पड़ेगा. राजमार्ग पर प्रवेश और निकास बिंदुओं पर इंटरचेंज टोल लगाया जाता है. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर यात्रा शुल्क किलोमीटर की संख्या के आधार पर लिया जाएगा. प्रत्येक 50 किमी पर प्रवेश और निकास के लिए द्वार हैं जहां टोल स्वत: कट जाएगा.

शुल्क 35 पैसे प्रति किमी होगा मूल्य

जैसे ही आप एक्सप्रेस वे में प्रवेश करेंगे, मशीनें प्रवेश का समय और स्थान रिकॉर्ड करेंगी. इसके बाद, जब आप एक्सप्रेस वे से उतरेंगे तो मशीन आपके फास्टैग खाते से अपने आप पैसे काट लेगी.

एनएचएआई के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि केवल 35 पैसे प्रति किलोमीटर का शुल्क लिया जाएगा जो कि एनबीटी द्वारा निर्धारित टोल दर है. सोहना और दौसा के बीच की यात्रा की दूरी 200 किलोमीटर है, इसका मतलब है कि आप जो टोल टैक्स देंगे वह सिर्फ 70 रुपये है.

12 लेन चौड़ा बनाया गया

दिल्ली और जयपुर के बीच इस रूट पर पांच इंटरचेंज होंगे और यह हाईवे 8 लेन का होगा. इसे 12 लेन चौड़ा बनाया गया है. एक्सप्रेस वे की उच्च गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. दिल्ली और दौसा के बीच 8 प्रवेश और निकास बिंदु होंगे, पहला प्रवेश और निकास बिंदु अलीपुर में होगा. उसके बाद, अन्य 7 प्रवेश- निकास बिंदु 10 किमी, अलीपुर से 20 किमी, 34 कि.मी, 67 कि.मी, 102 कि.मी, 121 कि.मी. और 181 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!