हत्या या दुर्घटना: भिवानी में दो इंसान बोलेरो समेत जिंदा जले, जांच में होगा खुलासा

भिवानी | हरियाणा के भिवानी में एक दर्दनाक घटनाक्रम सामने आई है. मामला लोहारू के गांव बारवास का है. जहां एक जली हुई हालत में बोलेरो गाड़ी मिली, जिसमें दो कंकाल भी मिले हैं. हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह कंकाल महिला या पुरुष का है. फिलहाल, पुलिस ने जली हुई गाड़ी वह दोनों कंकालों को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच के लिए मौके पर पुलिस की फॉरेंसिक टीम अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटाने आरंभ कर दिए.

death

 

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह जब लोग सो कर उठे तो उन्होंने एक गांव की बनी में गाड़ी जली हुई हालत में खड़ी मिली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. सरपंच ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की तो गाड़ी के अंदर दो कंकाल मिले.

जांच के लिए भेजा लैब

दोनों कंकालों को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया. माना जा रहा है कि आरोपितों ने घटना से पहले दोनों लोगों को गाड़ी की सीट के साथ बांधा होगा और फिर उसमें आग लगाई होगी क्योंकि जिस हालत में नर कंकाल है उनको देखकर ऐसा ही लग रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

DSP ने दी ये जानकारी

लोहारू डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि डायल 112 पर ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि बरवास गांव में एक जली हुई गाड़ी खड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि कार के अंदर दो लोगों के कंकाल थे. डीएसपी ने बताया कि गाड़ी का चेसिस नंबर ले लिया गया है. इनके आधार पर वाहन के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!