हरियाणा में बदल रहे रीति-रिवाज, भिवानी में शादी से पहले हुई दुल्हन की घुड़चढ़ी

भिवानी | बेटियाँ आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है. भारत के सारे राज्यों के साथ-साथ हरियाणा की बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे आ रही है तथा अपना परचम लहरा रही हैं. इसका सबसे सशक्त उदाहरण है फोगाट परिवार की बेटियां ना सिर्फ उन्होंने अपने राज्य का बल्कि पूरे भारत का नाम रौशन किया.

SADHI

इतने सशक्त उदाहरणों के बावजूद भी गावों में कई जगह लड़कियां अभी भी पिछड़ी हुई है. वहां की रूढ़ीवादी परंपराएं उनके पैरों में बंधन डालती है जिसके चलते वह आगे नहीं बढ़ पाती. इस तरह के रूढ़िवादी परंपराओं को खत्म करने के लिए हरियाणा के ढाणा लाडनपुर गांव की बेटी व उसके परिवार वालों ने एक बहुत ही अलग तरह की पहल की. लाडन पुर की रहने वाली उषा उच्च शिक्षा हासिल कर सरकारी नौकरी कर रही है.

अपनी शादी के दौरान उसने शादी से जुड़े हुए पुरानी रूढ़ीवादी परंपराओं को तोड़ते हुए घुड़चढ़ी निकाली. उषा की अनोखी पहल और बेटी को घोड़ी पर सवार देखने के लिए पूरा गांव वहां उमड़ पड़ा. उषा के सभी परिजन ने इसे देखकर बहुत खुश हुए और नाच उठे. लोगों की ओर से मिले इतना सम्मान और प्यार के बाद उसे गर्व से फूले नहीं समाए और अपने उन पलों को यादगार बनाते हुए वह भी घोड़ी से उतरकर सबके साथ नाचने लगी.

उषा ने बताया कि उनके घर वालों ने कभी भी बेटा और बेटी में फर्क नहीं किया. उसने यह भी कहा कि गांव में उसकी माध्यम से एक नई पहल शुरू हुई है जो गांव की बेटियों का हौसला बढ़ाएगी. इसके अलावा उसने यह भी कहा कि बेटियों को शिक्षा और इसके अलावा हर वह चीज देनी चाहिए जिसकी वो हकदार है और जिस से अपना आत्मविश्वस बढ़ाते हुए आगे की ओर बढ़ सके.

वहीं दूसरी और उषा की मां ने अपनी बेटी की शादी के दौरान शुरू हुई इस पहल पर बेहद खुशी जताई इसके अलावा उषा के भाइयों ने भी यह कहा कि आज उसके पिता इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके द्वारा दी गई शिक्षा व संस्कार के बदौलत उसे आज इस मुकाम पर पहुंच पाई है.

उषा और उसकी यह अनोखी पहल उनके गांव की बेटियों के लिए प्रोत्साहन का स्रोत बनेगी. किस तरह से शिक्षा के माध्यम से बेटियां आगे बढ़ रही है उसे इसका सशक्त उदाहरण है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!