इस कंपनी ने दिया निवेशकों को बंपर रिटर्न, 3 साल में 1 लाख के बने 83 लाख रूपये

नई दिल्ली | शेयर बाजार में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव बना रहता है. शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां भी मौजूद है, जिन्होंने कोविड-19 के बाद निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में डिटेल जानकारी देंगे. यदि आप भी निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. हम आदित्य विजन कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयर की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 100 फ़ीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

Share Market 3

आदित्य विजन कंपनी के शेयरों ने किया निवेशकों को मालामाल

पिछले 3 सालों में इस कंपनी के शेयर ने 8000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. जिन निवेशकों ने 3 साल पहले 1 लाख रूपये से इस कंपनी में निवेश किया होगा, उसकी रकम अब बढ़कर 83 लाख रूपये हो गई है. स्मॉल कैप कंपनी आदित्य विजन ने अपने शेयरधारकों को बंपर रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों से इस कंपनी के शेयर की कीमतें 1385 रुपए से बढ़कर 1500 रूपये के करीब पहुंच चुकी है. यह लगभग 8% रिटर्न दिखाता है, हालांकि पिछले 1 साल की अवधि के दौरान इस कंपनी ने शेयरधारकों के पैसों को दोगुना कर दिया है.

3 साल में निवेशकों को मिला 8250 पर्सेंट तक का रिटर्न

पिछले साल जहां शेयर की कीमत 710 रूपये थी, अब वह बढ़कर 1500 प्रति शेयर के पास पहुंच गई है. वही, मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 2 सालों में लगभग 190 रूपये से बढ़कर 1500 रूपये प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ा है. यह लगभग 700% रिटर्न है. पिछले 3 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को लगभग 8250% तक का रिटर्न दिया है. बिहार में स्थित कंपनी आदित्य विजन में जिन निवेशकों ने पैसे लगाए और थोड़े समय का इंतजार किया, मौजूदा समय में वह मालामाल हो गए हैं.

यदि किसी निवेशक ने लगभग 1 साल पहले स्मॉल कैप स्टॉक में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता, तो उसकी यह रकम बढ़कर 2 लाख 10 हजार रुपए हो गई होगी. यदि किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता, तो उसकी रकम बढ़ कर 8 लाख रूपये हो जाती. अगर किसी निवेशक ने लगभग 3 साल पहले इस मल्टीबैगर स्मॉलकैप शेयर में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता, तो आज उसका 1 लाख रूपये बढ़कर 83 लाख रूपये हो जाता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!