Aster DM हेल्थकेयर लिमिटेड के निवेशकों की बल्ले- बल्ले, हर एक शेयर पर मिलेगा 118 रुपये का डिविडेंड

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. शेयर बाजार में अधिकतर निवेशकों को ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको ऐसी ही एक कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो अपने निवेशको को जल्द ही डिविडेंड का लाभ देने वाली है. हम Aster DM हेल्थकेयर लिमिटेड की बात कर रहे है.

Share Market Up

यह कंपनी दे रही निवेशकों को डिविडेंड का लाभ

कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि निवेशकों को एक शेयर पर 118 रुपए का डिविडेंड उपलब्ध करवाया जाएगा. शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की कीमत 600 रुपये से कम है. जानकारी देते हुए बताया गया कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर कंपनी की तरफ से 118 रुपए का डिविडेंड निवेशको दिया जाएगा. कंपनी की तरफ से डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल रखी गई है. यानी कि जिन भी निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड डेट बुक में है, उन्हें डिविडेंड का लाभ निश्चित रूप से मिलने वाला है.

पिछले 6 महीनों में निवेशकों को मिला जबरदस्त रिटर्न

इस स्पेशल डिविडेंड का भुगतान ऐलान करने के 30 दिनों के अंदर किया जाएगा. मौजूदा समय में कंपनी के शेयर की कीमत 520 रुपए के आसपास है. बीते 1 महीने की बात की जाए, तो शेयर की कीमतों में तकरीबन 18 परसेंट की तेजी देखने को मिली है. जिस किसी भी निवेशक ने 6 महीने पहले इस कंपनी में निवेश किया होता, उसे अब तक 58% से ज्यादा का रिटर्न मिला होता. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!