Business Ideas: जल्द ही लांच होगा इस बड़ी कंपनी का IPO, अडानी भी है इसके ग्राहक

नई दिल्ली, FirstMeridian IPO | यदि आप आरंभिक सार्वजनिक निगम पर दांव लगाना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. स्टाफिंग कंपनी फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड अपना IPO लेकर आ रही है. बता दें कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी 800 करोड रुपए इकट्ठा करने वाली है. SEBI की तरफ से इसके लिए मंजूरी भी दे दी गई है. कंपनी ने इस साल मई में सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा करवाए थे. ड्राफ्ट के अनुसार, आईपीओ में 50 करोड रुपए तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

company

निवेशकों के लिए बड़ी खबर

इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 750 करोड़ रुपए की बिक्री की पेशकश करेंगे. वहीं, बाजार नियामक सेबी की वेबसाइट पर सूचना भी उपलब्ध करवाई गई थी. इस सूचना के अनुसार, 18 अक्टूबर को फर्स्ट मेरिडियन को आईपीओ के लिए सेबी का निष्कर्ष जारी किया गया था. यदि कोई भी कंपनी आईपीओ लाना चाहती है, तो उसके लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है.

गौतम अडानी भी है इसके ग्राहक

जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड और आईआईएफएफ सिक्योरिटी लिमिटेड इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर है. इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूची बंद करने का प्रस्ताव है. फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस की गौतम अडानी समूह की अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन लिमिटेड भी ग्राहक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!