दिल्ली सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, राजधानी में खुलेंगे महिला मोहल्ला क्लीनिक

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा आमजन के लिए राजधानी में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए थे और अब उसी की तर्ज पर अब महिलाओं के लिए महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत का ऐलान किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि महिला मोहल्ला क्लीनिक में महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के रोगों की जांच व उनसे संबंधित इलाज की सुविधा मिलेगी.

Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज का दिन दिल्ली की महिलाओं के लिए खास सौगात लेकर आया है. आज से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नया अध्याय जुड़ रहा है. हमारी सरकार महिलाओं के लिए ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक ‘ की शुरुआत करने जा रही है. जहां महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच, टेस्ट व दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कौन- कौन सी जगह पर विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे,इसका खाका भी सरकार ने तैयार कर लिया है. केजरीवाल ने कहा कि इन जगहों की जानकारी जल्द ही लोगों से शेयर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस कदम से उन महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत पहुंचेगी जो आर्थिक तंगी के अभाव में इलाज से महरूम रह जाती है.

वहीं, दिल्ली सरकार के विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक खोलने की पहल की चौतरफा प्रशंसा हो रही है. केजरीवाल के इस ट्वीट कर लोगों के साथ- साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी खुशी जताते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है. महिलाओं का कहना है कि जहां तक महिलाएं राजधानी में मुफ्त बस सेवा का लाभ उठा रही थी तो वही अब वे महिला मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज भी करा सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!