HSSC CET 2022: आंखों की पुतलियों से होगी परीक्षार्थियों की पहचान, आज से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

चंडीगढ़ | सरकारी विभागों में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए पांच और छह नवंबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) में दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले फर्जी उम्मीदवार राडार पर होंगे. आधार कार्ड आधारित आंखों की पुतली से असली-नकली परीक्षार्थियों की पहचान होगी.

EXAM CENTER

जारी किया गया है टोल फ्री नंबर

बुधवार यानि आज से अभ्यर्थी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वर्तमान में सभी उम्मीदवारों को मोबाइल पर SMS भेजकर बताया जा रहा है कि उनकी परीक्षा किस जिले में होगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करते ही उन्हें परीक्षा केंद्र का भी पता चल जाएगा. सीईटी से जुड़ी किसी भी तरह की समस्याओं के निदान के लिए एचएसएससी ने टोल फ्री नंबर 9118005728997 जारी किया है.

प्रत्येक खाली गोले के लिए कटेंगे 0.95 अंक

परीक्षा को नकल रहित करने के लिए HSSC ने पूरे इंतजाम किए हैं. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने आंसर सीट में इस बार विकल्पों के लिए पांच गोले होने के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया कि अगर किसी उम्मीदवार ने कोई भी गोला नहीं भरा तो उसके सभी खाली गोलों के हिसाब से प्रत्येक प्रश्न के 0.95 अंक काटे जायेंगे. उन्होंने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे प्रथम चार विकल्पों में से कोई न कोई अवश्य भरें.

बसों में फ्री सफर के लिए आज से शुरू होगा पोर्टल

चेयरमैन के अनुसार, अगर कोई उम्मीदवार प्रथम चार विकल्पों में से किसी को भी अपना उत्तर नहीं बनाता है तो वह पांचवां विकल्प जरूर भरें. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है. वहीं, परिवहन विभाग की बसों में फ्री सफर के लिए विद्यार्थियों के लिए पोर्टल बुधवार से शुरू हो जाएगा. अभ्यर्थी इस पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं. इससे उनकी यात्रा सरल होगी. हालांकि पोर्टल पर पंजीकरण हुए बगैर भी उम्मीदवार यात्रा कर सकते हैं.

डाउनलोड कर सकते एग्जामिनेशन सिटी इंटीमेशन स्लिप

संयुक्त पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए एग्जामिनेशन सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए मंगलवार को लिंक जारी कर दिया. अभ्यर्थी अपनी नामांकन संख्या और जन्मतिथि इन लिंक पर डालकर पता लगा सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में आया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!