हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी के निवेशक होंगे मालामाल, शेयर की कीमतों में आई तेजी

बिजनेस डेस्क | हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन ने गुरुवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था. साथ ही, कंपनी की तरफ से तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड देने का ऐलान भी किया गया था. बता दें कि कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 2,200 पर्सेंट का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, बताया गया कि कंपनी 2 रूपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2200% का डिविडेंड देगी.

Share Market 1

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन से फायदा

इससे निवेशकों को हर शेयर पर 44 रूपये का फायदा होगा. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 मई 2023 तय की गई है. जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकार्ड बुक में इस दिन होगा, उन सभी निवेशकों को डिविडेंड का लाभ मिलेगा. बता दें कि कंपनी 1 जून 2023 या उसके बाद डिविडेंड का भुगतान निवेशकों को करेगी. शुक्रवार को एनएई में कंपनी के शेयरों में 0.89% कि तेजी देखने को मिली थी.

शेयर की कीमतों में आई तेजी

जिसके बाद, शेयर की कीमतें 1667.95 रूपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुई थी. अब तक एचडीएफसी के शेयरों में 2.41% की तेजी देखने को मिली है, पिछले 6 महीने में स्टॉक की कीमतों में 3% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है, शेयर बाजार में निवेश करते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशको ऐसी कंपनी के शेयरों की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!