Share Market: 15 मार्च को यह बड़ी कंपनी देगी निवेशकों को बोनस इक्विटी शेयर, देखें डिटेल

बिजनेस डेस्क, Share Market | अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमें हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो हमें बंपर रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसने अपने शेयरों के लिए बोनस इक्विटी शेयर की घोषणा की है.

share

दरअसल, हम एमके प्रोटीन्स लिमिटेड कंपनी (MK Proteins Limited Company) की बात कर रहे हैं. कंपनी की तरफ से अपने निवेशको को 2:1 में बोनस इक्विटी जारी करने को लेकर ऐलान किया गया है.

बोनस शेयरों को लेकर बड़ा ऐलान

अब निवेशको को 2 इक्विटी के लिए 1 इक्विटी आबंटित की जाएगी, प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है. कंपनी की तरफ से अपने शेयर धारकों को एक निश्चित अवधि में अतिरिक्त बोनस का ऐलान किया जाता है, जिससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ सके. कंपनी ने बोनस इक्विटी शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मार्च 2024 निर्धारित की है. बीएसई पर एमके प्रोटीन्स के शेयर की मौजूदा कीमत 45.02 रुपए है.

वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 563. 21 करोड रुपए का है. 52 सप्ताह में कंपनी के उच्चतम मूल्य की बात की जाए तो वह 100 रुपये प्रति शेयर और न्यूनतम मूल्य की बात की जाए तो वह 35.07 रुपए प्रति शेयर था.

43% से ज्यादा की गिरावट दर्ज

पिछले 6 महीने की बात की जाए, तो कंपनी के शेयर की कीमतों में 43% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमके प्रोटीन्स लिमिटेड वर्तमान में वनस्पति प्यूरीफायर तेलों का निर्माण करती है. इसकी रिफायनिंग कैपेसिटी 250 टन प्रतिदिन की है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!