Nykaa की CEO ने चली बिकवाली को रोकने के लिए जबरदस्त चाल, खेला बोनस शेयर का दांव

नई दिल्ली, Share Market | Nykaa के शेयरों पर बोनस इश्यू का ऐलान किया गया है, जिस वजह से अब बिकवाली का दबाव कम ही देखने को मिलेगा. नायका की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर की तरफ से यह ऐलान संभावित बिकवाली को रोकने के लिए किया गया है. बता दें कि कंपनी के शेयरों में 10 नवंबर यानि की आज को लॉक इन पीरियड खत्म हो रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि कुछ बड़े इन्वेस्टर इस शेयर में बिकवाली कर सकते हैं. FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के करीब 67 फीसदी शेयरों को लॉक इन खत्म होने के बाद बेचने का रास्ता खुल जाएगा.

share

Nykaa की CEO ने चला बोनस शेयर का दांव

FSN ई-कॉमर्स नायका ब्रांड नाम से कॉस्मेटिक से लेकर फैशन रिटेलिंग तक की सेवाएं देती है. लॉक इन के दौरान नायिका के प्रमोटर्स और शेयर होल्डर आईपीओ से पहले अलॉट किए गए शेयरों को नहीं बेच सकते थे. इसी वजह से लॉक इन पीरियड की एक्सपायरी को देखते हुए कंपनी के मैनेजमेंट ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड तारीख 10 नवंबर तय की है. बोनस शेयर एलॉटमेंट के तहत कंपनी के हर शेयर धारक को एक शेयर के बदले 5 शेयर दिए जाएंगे. 10 नवंबर को कंपनी के शेयर एक्स बोनस हो जाएंगे, जिससे ट्रेड के लिए डिमैट अकाउंट में कम शेयर उपलब्ध होंगे.

इससे डिमैट अकाउंट में मौजूद शेयरों को बेचने की संभावना बहुत कम हो जाएगी. डीलर्स का कहना है कि आमतौर पर इन्वेस्टर के डिमेट अकाउंट में बोनस शेयर 1 महीने के अंदर आ जाते हैं तो कई कंपनियां बोनस शेयर अलॉट करने में देरी भी कर देती हैं. इसका मकसद लॉगइन खत्म होने के बाद संभावित बिकवाली को रोकना होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!