रॉकेट बना इस सरकारी कंपनी का शेयर, कीमतों में दिखी 85 फीसदी की तेजी

बिजनेस डेस्क | पिछले 1 साल के दौरान इस सरकारी कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. हम सरकारी कंपनी रेल विकास निगम की बात कर रहे हैं. साल 2023 में कंपनी के शेयर की कीमतों में 85% तेजी देखने को मिली है. इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत 68.50 रूपये के लेवल से 127 रूपये तक पहुंच गई है. बता दें कि इस कंपनी में एलआईसी नें भी पैसा लगाया हुआ है. पिछले कुछ समय से इस कंपनी के शेयर रॉकेट बने हुए हैं और अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रहे हैं.

Share Market 2

रेल विकास निगम ने किया निवेशकों को मालामाल

बीते 1 महीने की बात की जाए तो पोजीशनल निवेशकों को 70% तक का रिटर्न मिला है. इस दौरान रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतें 72.75 रूपये के लेवल से बढ़कर 126.35 रूपये तक पहुंच गई है. वहीं, बीते 6 महीनों की बात की जाए तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 130% तक की तेजी देखने को मिली है. पिछले 1 साल में रेल विकास निगम ने स्टॉक मार्केट में 300% से अधिक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.

6.38% LIC की हिस्सेदारी

1 साल पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकर होल्ड किया होगा तो उसे 4 लाख रूपये मिल गए होंगे. वहीं, 1 महीने पहले कंपनी के शेयर की कीमतों में भरोसा जताने वाले निवेशकों का 1 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट बढ़कर 1.70 लाख रूपये हो गया है. कंपनी की शेयर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार, रेल विकास निगम लिमिटेड में एलआईसी की हिस्सेदारी 6.38% थी. एलआईसी पास रेल विकास निगम के कुल शेयर मार्च तक 13,29,43000 थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!