रॉकेट बना मुंगीपा सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी का शेयर, 3 सालों में 1 लाख रूपये बने 3 करोड़

बिजनेस डेस्क | शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को हमेशा ऐसे शेयरों की तलाश होती है जो उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न दे सके. शेयर बाजार में कई ऐसे स्टाक मौजूद भी है. जिन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज की इस खबर में हम एक ऐसी ही कंपनी के स्टॉक के बारे में बात करेंगे. हम SG फिनसर्व की बात कर रही है.

Share Market 4

इस स्टॉक ने सिर्फ 3 साल में ही 1 लाख रूपये के निवेश को 3 करोड़ रूपये बना दिया है. बता दें कि पहले इस कंपनी को मुंगीपा सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.

मुंगीपा सिक्योरिटीज लिमिटेड ने निवेशकों को किया मालामाल

यह कंपनी निवेश, बैंकिंग और फंड मैनेजमेंट से जुड़े कारोबारियों में लगी हुई है. इसने कुछ ही समय में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. साल 2020 में SG फिनसर्व का शेयर 2 रूपये के आसपास ट्रेड करता रहा था परंतु साल 2021 में शेयर ने रफ्तार पकड़ी. महज 3 साल की अवधि में ही शेयर ने सेंसेक्स के मुकाबले 25407% का रिटर्न दिया है, 2 साल में 28130% का रिटर्न मिला है. इसी तरह 1 साल में निवेशकों को करीब 900 परसेंट तक का रिटर्न मिला है.

नेट प्रॉफिट में हुई वृद्धि

रकम के हिसाब से देखा जाए तो 3 साल पहले यदि किसी निवेशक ने इस कंपनी में 1 लाख रूपये लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रूपये बढ़कर 3 करोड़ रूपये हो गए होते. SG फिनसर्व के शेयर में लगातार तीन सेशन से 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 2950 करोड़ रुपए है. 2023 जनवरी से मार्च तिमाही में 14.05 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, पिछले साल की इसी तिमाही में 0.69 करोड़ का घाटा हुआ था. कंपनी के प्रमोटरों की इसमें हिस्सेदारी भी बढ़ी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!