Share Market: टाटा का यह शेयर फ्यूचर में देगा निवेशकों को 36 फीसदी तक का रिटर्न, देखें डिटेल

नई दिल्ली | यदि आप भी Share Market में निवेश करना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. शेयर बाजार में निवेश करने पर अधिकतर निवेशकों को जोखिम उठाने से काफी डर लगता है. आज की इस खबर में हम आपको ऐसे कंपनी के शेयरों के बारे में डिटेल देंगे जो शेयर बाजार में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देते हैं.

tata

टाटा समूह के शेयरों का रिटर्न देने के मामले में कोई भी तोड़ नहीं है. इस समूह के अधिकतर शेयरों ने अब तक अपने इन्वेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न दिया है, इसी वजह से शेयर बाजार में जब क्वालिटी स्टॉक की बात आती है तो टाटा के शेयरों का जिक्र सबसे पहले नंबर पर आता है.

इस कंपनी के शेयर दे सकते हैं निवेशकों को तगड़ा रिटर्न

अगर आप भी मौजूदा समय में टाटा के शेयरों पर दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड पर फोकस करना चाहिए. एक्सपर्ट के अनुसार, यह शेयर आने वाले दिनों में आपको शानदार रिटर्न देने वाले हैं. मौजूदा समय में टाटा के यह शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर के आसपास कारोबार कर रहे हैं. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के शेयर सोमवार को 716.95 रूपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे.

इन शेयरों पर कमा सकते हैं 36% का मुनाफा

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड का अंतिम ट्रेडिंग मूल्य 716.95 रूपये के करीब था. यह अपने 52 सप्ताह के लो प्राइस 685 रूपये के करीब था. केआर चौकसी ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के शेयरों में तेजी का नजरिया बनाए रखा है और 964 रूपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीददारी की रेटिंग भी जारी की है. यदि आप भी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शेयर अभी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इन पर 36 परसेंट तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

लार्ज कैप FMCG सेक्टर के स्टाक ने पिछले 3 सालों में 140 परसेंट तक का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 1 साल में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 8% की गिरावट भी दर्ज की गई है. KR Choksey के अनुसार, हमने SOTP के आधार पर TATACONS का वैल्यूएशन किया है. भारत के कारोबार के लिए हम FY25E EBITDA पर 35.0 एक्स का EV/ EBITDA गुणक लागू करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!