Share Market: आज तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, इन कंपनियों के शेयरों में तेजी

नई दिल्ली, Share Market | शेयर बाजार में काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. आज शेयर बाजार में सेंसेक्स में 218 अंको और निफ्टी में 84 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. बता दें कि शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर्स में तेजी दर्ज की गई. वहीं, 13 शेयरों में अभी भी गिरावट देखने को मिल रही है.

share

आज शेयर बाजार में अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 6 में गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलने के साथ ही ग्रीन एनर्जी के शेयर में 1.26% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, अडाणी एंटरप्राइज का शेयर 0.11% नीचे आ गया.

26 या 27 अप्रैल को होगी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग

इसके अलावा विल्मर, पावर और टोटल गैस के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. विप्रो की तरफ से जल्द ही शेयर बायबैक का ऐलान भी किया जा सकता है. कंपनी की तरफ से 23 अप्रैल को कहा गया था कि अगले सप्ताह बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा. वहीं, विप्रो ने एक रेगुलेटिव फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कंपनी के इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार करेंगे.

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कि यह जरूरी मीटिंग 26 या 27 अप्रैल को हो सकती है. इस मीटिंग में जो भी फैसले लिए जाएंगे, उनकी सूचना 27 अप्रैल को बैठक खत्म होने के तुरंत बाद साझा कर दी जाएगी.

जल्द जारी होंगे इन कंपनियों के तिमाही के नतीजे

इसी दिन मार्च महीने के तिमाही के नतीजों की भी घोषणा की जा सकती है. बता दें कि कल प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट घोषित किया गया था. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 30 परसेंट का उछाल दर्ज किया गया. नेट इंटरेस्ट इनकम में भी 40.2% परसेंट की तेजी रही. आज इंडसइंड बैंक के नतीजे आने वाले हैं.

वहीं, 25 अप्रैल को बजाज ऑटो, 26 अप्रैल को मारुति सुजुकी, 27 अप्रैल को एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और विप्रो के नतीजे भी जारी होंगे. 29 अप्रैल को कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. इससे पहले 21 अप्रैल शुक्रवार को बाजार फ्लैट बंद हुआ था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!