Upcoming Cars: भारत में जल्द लॉन्च होगी यह शानदार कारें, अभी से कर लें पैसों का इंतजाम

ऑटोमोबाइल डेस्क, Upcoming Cars | यदि आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आने वाले 2 महीने के अंदर तीन दमदार गाड़ियां भारत में लॉन्च होने वाली है. इनमें से एक इलेक्ट्रिक कार तो 26 अप्रैल को ही भारत में लॉन्च हो जाएगी. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं तीन अपकमिंग कारों के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे. यह गाड़ियां लुक में काफी शानदार और फीचर्स के मामले में काफी दमदार होने वाली है.

maruti

Maruti Suzuki Fronx

इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया था. मारुति की यह अपकमिंग कार कभी भी लांच की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे अगले हफ्ते लांच किया जा सकता है. कंपैक्ट क्रॉसओवर को सिगमा, डेल्टा, डेल्टा प्लस डाटा और अल्फा ट्रिम्स में पेश किया जा सकता है. इसे 1.0 लीटर ट्रर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है.

इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें स्टीयरिंग व्हील, हेड अप डिस्पले, ड्यूल-टोन कलर्स और 16 इंच डायमंड कट एलॉय आदि होंगे. इस कार की कीमत भी 8 लाख रूपये के आसपास हो सकती हैं.

Citroen C3 Aircross

Citroen C3 Aircross को 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. काफी लंबे समय से ग्राहक इस कार का इंतजार कर रहे हैं . इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 110 PS की शक्ति और 190 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करेगा. इस इंजन को 6- स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिल सकता है. साथ ही, इस मिड साइज SUV में ऑटोमैटिक विकल्प भी मिलने की संभावना है. यह कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं.

MG Comet EV

एमजी कमेंट ईवी छोटी इलेक्ट्रिक कार का अनावरण अभी कुछ दिन पहले ही किया गया था. इस कार को 26 अप्रैल को लांच किया जा सकता है. यह कार बहुत सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाली है. यदि इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच की स्क्रीन होगी, जो टचस्क्रीन यूनिट इंफोटेनमेंट यूनिट के तरह काम करती है.

वहीं, ड्राइवर के सामने दूसरी स्क्रीन का उपयोग इंस्ट्रुमेंटशन के लिए किया जा सकता है. इसके साथ ही, इस मॉडल में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एलइडी हैडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी आदि सुविधाएं मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!