महानगरों से नौकरी छोड़कर आए युवाओं के लिए अवसर, स्वरोजगार प्रशिक्षण देगी एचएयू

हिसार | कोरोना महामारी के कारण बड़े शहरो से नौकरी छोड़ कर आये युवाओ के लिए अच्छी खबर है. आप सभी अच्छी तरह जानते है कोरोना महामारी के कारण हजारो व्यक्ति बेरोजगार हो गए है. इन्ही बेरोजगार युवाओ को अब चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय कृषि स्वरोजगार का प्रशिक्षण देगा. यहाँ से प्रशिक्षण लेने के बाद युवा अब अपना स्वंय का व्यवसाय आसानी से कर पाएंगे. बता दे बेरोजगारी को देखते हुए चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय की और से यह एक सराहनीय कदम है.

HAU Hisar

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह ने बताया की युवाओं में अपना व्यवसाय शुरू करने की काबिलियत है लेकिन उन्हें रास्ता नहीं मिल रहा है. विश्वविद्यालय उनका मार्गदर्शन करेगा और व्यवसाय शुरू करवाने में भी पूरा सहयोग करेगा. जो भी व्यक्ति खेती से जुड़ा हुआ कोई भी व्यवसाय शुरू करना चाहते है उनको चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जाकर यहाँ के वैज्ञानिको से जानकरी लेनी चाहिए. विश्वविद्यालय में उनको सरकार की योजनाओ के बारे में जानकरी दी जाएगी. उनके व्यवसाय से जुड़े हर पहलु पर युवाओ की पूरी मदद की जाएगी जिससे वे अपने व्यवसाय आसानी से शुरू कर सके.

विश्वविद्यालय के कुलपति ने ये भी कहा कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और महाराणा प्रताप बागवानी विवि दोनों ही मिलकर युवाओं को कृषि संबंधी नए व्यवसाय शुरू करने में प्रशिक्षण दे रही रही है. बेरोजगार युवाओ को मधुमक्खी पालन, बायो फर्टिलाइजर, मशरूम आदि वयवसाय के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्हें इसके लिए वित्त, मार्केटिंग, संसाधन आदि किस-किस चीज की जरूरत होगी और वो कैसे पूरी होंगी, इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!