SSC का बड़ा फैसला, अब युवा उमंग एप से भी कर सकते है आवेदन

नई दिल्ली ।  SSC द्वारा हर वर्ष एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए भर्तियां जारी की जाती है इस वर्ष कुल 25271 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े इसमें सारी जानकारी जैसे आवेदन फीस, आवेदन का तरीका,आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता सभी दी गई है. अभी तक तो अभ्यर्थियों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता था लेकिन अब की बार अभ्यार्थी उमंग ऐप पर भी आवेदन भेज सकते हैं. महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं.

SSC Staff Selection Commission

कुल पद -25271

महिला-2847
पुरुष -22424

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि

इन पदों के लिए आवेदन 17 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके हैं.

आवेदन करने की अंतिम तिथि

इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है.

फीस जमा करवाने की तिथि

ऑनलाइन फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख 2 सितंबर 2021 है. ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2021 है.तथा चालान द्वारा फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख 7 सितंबर 2021 तय की गई है.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद न हुआ हो. एससी और एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

जनरल तथा ओबीसी को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा तथा महिलाओं, एक्स सर्विसमैन व एससी और एसटी के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं होगा.

आवेदन करने का तरीका

इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.online. nic पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी तथा इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

शारीरिक दक्षता परीक्षा

पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और 6:30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ भी लगानी होगी.

महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800मीटर की दौड़ इसके अलावा 8:30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी.

अंत में फाइनल मेरिट के आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा.

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल 3 के अनुसार ( 21700-69100 रुपए )वेतनमान दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!