CBSE Scholarship: हर महिने मिलेंगे 500 रुपये, जानिए कैसे करना होगा स्कॉलरशिप में आवेदन

पंचकुला ।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सी बी एस ई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इसका लाभ उन छात्राओं को प्राप्त हो सकता है जिन्होंने, कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा हाल फ़िलहाल में ही पास की हो. स्कॉलरशिप के लिए योग्य छात्राएं सी बी एस ई की आधिकारिक यानी कि ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.

CBSE

रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2020 तक सीमित की गई है. आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी केवल नवीनीकरण 28 दिसंबर 2020 को या उससे पहले ही अवश्य जमा करनी है. जिन छात्राओं ने सी बी एस ई से एफिलिएटेड स्कूलों से साल 2020 में 10 वीं की परीक्षा को पास किया है. 11 वीं कक्षा ने दाखिले के लिए भी योग्य है, वे इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकती हैं.

 

जानें कितने रूपए की राशि मिलेंगी, स्कॉलरशिप के रुप में

स्कॉलरशिप की राशि दो साल तक यानी की 11 वीं और 12 वीं कक्षा के समय उस छात्रा को प्राप्त हो सकती है,जो अपने मां बाप की इकलौती संतान है. स्कॉलरशिप की रकम के रुप में हर माह 500 रुपये प्रदान करवाए जाएंगे. किंतु उसके लिए उम्मीदवार बनने वाली छात्रा को अंतिम तारीख से पहले सी बी एस ई स्कॉलरशिप स्कीम की दो कैटेगरी के अन्तर्गत आवेदन करना आवशयक है.

  • सिंगल गर्ल चाइल्ड को + 2 की पढाई के लिए सी बी एस ई की ओर से मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम प्रदान करवाई जा रही है.
  • 2019 में सिंगल गर्ल चाइल्ड 10 वीं पास के लिए सी बी एस ई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के ऑनलाइन आवेदन का नवीनीकरण करना आवश्यक है.

 

जाने आवेदन के लिए, क्या होनी चाहिए योग्यता

  • सभी सिंगल गर्ल्स छात्राएं, जिन्होंने सी बी एस ई बोर्ड से कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं.
  • सी बी एस ई से एफिलिएटेड स्कूल में कक्षा 11 वीं या 12 वीं की पढ़ाई कर रही हैं और जिनकी ट्यूशन शैक्षणिक वर्ष के समय हर माह 1,500 रूपए से ज्यादा नहीं है, वे इस योजना के लिए आवेदन करने के योग्य हैं.
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य केवल लड़कियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देना व उच्च स्तर पर शिक्षा का महत्तव समझाना है. यही वजह है कि मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए उनकी आगे की पढाई में सरकार द्वारा मदद की जा रही है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!