CICR Sirsa Jobs: सिरसा में आई यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन

जॉब डेस्क, CICR Sirsa Jobs | सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर कॉटन रिसर्च, सिरसा द्वारा यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भेज सकते हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह सीधे इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.

JOB

पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन भेजने की प्रक्रिया, आवेदन भेजने का माध्यम,आयु सीमा,आवेदन शुल्क, इत्यादि आगे दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है की खबर को पूरा पढ़ें. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह पदों से संबंधित योग्यता जांच ले तथा उसके बाद ही अपने आवेदन भेजें.

CICR Sirsa Vacancy 2022
Organization CICR Sirsa
Post Name Young Professional
Vacancies 2
Salary/ Pay Scale Rs. 25000- 31000/-
Job Location Sirsa (Haryana)
 Date Of Interview 28 July 2022
Mode of Apply Interview
Category Haryana Jobs
Official Website www.cicr.org.in
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here

हरियाणा में निकली भर्तियो की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करे- Haryana Jobs

Important Dates

इंटरव्यू की तारीख: 28 July 2022 (9:00 To 10:00 AM).

आवेदन का स्थान: Central Institute For Cotton Research, Regional Station, Sirsa-125055

Education Qualification

Senior Research Fellow

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार जूलॉजी अथवा एंटोमेलॉजी में स्नातकोत्तर होने चाहिए.

Young Professional

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार एग्रीकल्चर/ जीव विज्ञान में स्नातक पास होने चाहिए.

Application Fee

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु:  अधिक आयु सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Vacancy Details

Senior Research Fellow: 1

Young Professionals (YP-1): 01

How to Apply
  1.  इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है.
  2.  उम्मीदवारों को सीधा इंटरव्यू के लिए जाना होगा.
  3.  उम्मीदवारों को इंटरव्यू वाले स्थान पर जाकर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
  4.  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इंटरव्यू के लिए आते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं.
Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

1 . इंटरव्यू

2. लिखित परीक्षा

3. दस्तावेज सत्यापन

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निदेवन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!