ECHS Ambala Jobs: अंबाला में आई अनेक पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

जॉब डेस्क, ECHS Ambala Jobs | एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) स्टेशन अंबाला की तरफ से सफाई वाला, चपरासी, चौकीदार और अन्य कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.  इन पदों के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं. पुरुष और महिला दोनों वर्गों के उम्मीदवार आवेदन भेज सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह भारत पोस्ट के माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं.

Job

चयन में भूतपूर्व सैनिकों को वरीयता दी जाएगी. भूतपूर्व सैनिकों के उपलब्ध न होने पर सिविलियन नागरिकों को नियुक्त किया जा सकता है. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने का पता इत्यादि आगे दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है की पोस्ट को अंत तक पढ़े.

ECHS Ambala Vacancy 2023
Organization ECHS
Post Name Watchman, Driver, Lab Asistant, Nursing Assistant, Sphysiotheripist, Female Attendant, Lab Technician, Sweeper, Pharmasist, Peon, Receptionist, IT Network Technician & Safaiwala
Vacancies 40
Salary/ Pay Scale As Per ECHS Rules
Job Location Ambala (Haryana)
Last Date to Apply 18 July 2023
Mode of Apply Offline
Category Haryana Contract Jobs
Official Website www.echs.gov.in
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here
Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 04 जुलाई  2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2023

इंटरव्यू की तिथि: संभावना है कि इन पदों के लिए इंटरव्यू 9 अगस्त से शुरू हो.

Education Qualification

चौकीदार/ चपरासी:  आवेदक आठवीं पास होने चाहिए.

लैब सहायक: इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास DMLT और 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

नर्सिंग असिस्टेंट: इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार के पास जीएनएम डिप्लोमा/क्लास 1 लैब सहायक कोर्स होना चाहिए. उम्मीदवारों को 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

रिसेप्शनिस्ट/ क्लर्क:  आवेदक स्नातक पास होने चाहिए तथा उनके पास 1 कलारिकल ट्रेड कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.

फार्मासिस्ट: बी फार्मेसी अथवा बारहवीं विज्ञान (पीसीबी) व फार्मेसी डिप्लोमा धारक होने चाहिए.

ड्राइवर: आवेदक आठवीं पास होने चाहिए तथा ड्राइवर के पदों के लिए उनके पास क्लास 1 MT सिविल ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए.

फीमेल अटेंडेंट/ सफाईवाला: उम्मीदवार पढ़ना लिखना जानता हो.

फिजियोथैरेपिस्ट: आवेदक के पास फिजियोथैरेपी डिप्लोमा होना चाहिए. तथा आवेदकों को 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.

लैब तकनीशियन: आवेदक बीएससी (एम.एल.टी) या बारहवीं विज्ञान तथा डीएमएलटी होने चाहिए.

आईटी नेटवर्क टेक्निशियन: उम्मीदवार के पास आई टी नेटवर्क कंप्यूटर में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए तथा 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

Application Fee

इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं होगा.

Age Limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 53 वर्ष

How to Apply
  1. सबसे पहले दिए गए लिंक द्वारा अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
  2. फार्म के साथ स्वयं सत्यापित आवश्यक दस्तावेज लगाएं.
  3. एप्लीकेशन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
  4. एप्लीकेशन फार्म को OIC Station Headquarter, ECHS Cell Ambala Cantt – 133001 [Haryana] के पते पर स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा करवा दें.
Selection Process

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निदेवन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!