हरियाणा के सीएम की अध्यक्षता में हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की हुई बैठक, इन कार्यों को मिली मंजूरी

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कल देर रात हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की बैठक हुई. इसमें सीएम ने 203 करोड़ रुपये से ज्यादा के ठेकों को मंजूरी दी. बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से बातचीत के बाद दरें तय करने पर 1.68 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई. बैठक में फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, लोक निर्माण विभाग और हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम के कुल सात एजेंडा आइटम को मंजूरी दी गई है.

cm khattar

इन कार्यों को मिली मंजूरी

बैठक में आवंटित कार्यों में 45 एमएलडी एसटीपी बादशाहपुर, शाजहांपुर, चांदपुर, दलेलगढ़ और घोड़ासन गांवों की राजस्व संपदा की मरम्मत और उन्नयन के साथ-साथ जिला फरीदाबाद के यमुना बाढ़ क्षेत्रों में 10 एमएलडी क्षमता के चार रेनवेल स्थापित करना शामिल है. रोहतक में महम-बेरी रोड क्रॉसिंग पर NH-709 (एक्सटेंशन) पर वाहन अंडरपास के निर्माण को भी मंजूरी दी गई.

जींद के पुलिस कर्मियों को मिलेगा मकान

हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में पुलिस लाइन, जींद में 42 टाइप-II, 36 टाइप-III और 6 टाइप-IV (रॉ हाउस ट्रिपल स्टोरी) तथा पुलिस लाइन, सिरसा में 72 टाइप-II थ्री स्टोरी रॉ हाउस के निर्माण की स्वीकृति दी गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 12 टाइप-3 और 12 टाइप-4 स्टिल्ट प्लस 6 आवासों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी.

203 करोड़ से अधिक के अनुबंधों को मंजूरी

  1. 45 MLD- STP बादशाहपुर की मरम्मत और उन्नयन
  2. गांव शाजहांपुर, चांदपुर, दलेलगढ़ व घोरासन की राजस्व संपदा के साथ यमुना नदी के बाढ़ क्षेत्र (फरीदाबाद) में 10 MLD के 4 रैनीवेल की स्थापना
  3. रोहतक में महम-बेरी रोड क्रॉसिंग पर एनएच-709 (एक्सटेंशन) पर वाहन अंडरपास का निर्माण
  4. पुलिस लाइन, जींद में 42 टाइप -II, 36 टाइप – II और 6 टाइप-IV (रॉ हाउस ट्रिपल स्टोरी) मकानों का निर्माण
  5. पुलिस लाईन सिरसा में 72 टाइप-1 थ्री स्टोरी रॉ हाउस, 12 टाइप – III और 12 टाइप-IV स्टिल्ट प्लस 6 मकानों का निर्माण

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!