हारट्रोन डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, देखिए कब है परीक्षा

चंडीगढ़ । हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हारट्रोन) ने मार्च 2021 में 310 डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां मांगी थी. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा तथा चयनित उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार के विभिन्न विभाग ऑफिसों में कार्य दिया जाएगा. हार्टरों डाटा एंट्री ऑपरेटर की यह परीक्षा अंबाला और गुरु ग्राम सेंटर में ही होगी.

hartron data entry operator vacancy 2021

परीक्षा की तिथि

अंबाला सेंटर के लिए परीक्षा तिथि 22 नवंबर 2021 से 7 जनवरी 2022 तथा गुरुग्राम सेंटर के लिए परीक्षा तिथि 16 नवंबर 2021 से 22 दिसंबर 2021 रहेगी. आवेदक अपना एडमिट कार्ड www.hartron.org.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पहले डाउनलोड सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को हारट्रोन वेबसाइट www.hartron.org.in पर जाना होगा.
  • दूसरे चरण में आवेदकों को मेनू में जाकर डाटा एंट्री ऑपरेटर एडमिट कार्ड पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आवेदकों को आवश्यक जानकारी जैसे रेजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरनी होंगी.
  • ऐसा करते ही उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा तथा उम्मीदवार उसे सेव कर पाएंगे.
  • भविष्य की आवश्यकता अनुसार उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

  • उम्मीदवारों का अंतिम चयन हरट्रोन हरियाणा द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और डाटा एंट्री टेस्ट ( टाइपिंग/ स्किल टेस्ट ) में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा.
  • उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड  यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!