HPSC ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्तियां, यहां से करे आवेदन

पंचकुला । Haryana Public Service Commission ( हरियाणा लोक सेवा आयोग ) की ओर से एग्रीकल्चर व किसान वेलफेयर डिपार्टमेंट में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां मांगी गई है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है. उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. पदों से संबंधित सारी जानकारी आगे दी गई है इसलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह पोस्ट को अंत तक पढ़े.

hpsc

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख

इन पदों पर आवेदन 16 सितंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं.

आवेदन करने की अंतिम तारीख

आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर 2021 ( रात 11:55) बजे ) तक है.

फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख

आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर 2021 (11:55 बजे) तक है.

पदों का विवरण इस प्रकार है

Gen/ UR – 275 पद

SC of Haryana – 100 पद

BC-A of Haryana – 50 पद

BC-B of Haryana – 25 पद

EWS of Haryana – 50 पद

ESM( Gen/UR) – 14 पद

ESM( SC) – 6 पद

ESM( BC- A) – 3 पद

ESM( BC-B) – 2 पद

ESP( Gen/UR) – 5 पद

ESP( SC) – 5 पद

ESP( BC-A) – 3 पद

ESP( BC-B) – 2 पद

PwBD( Low Vision)- 5 पद

PwBD( Hearing Impairment) – 5 पद

PwBD ( Locomotors Disability or Cerebral palsy) – 10 पद

 

Application Form : Click Here (Available Soon)

Notification: Click Here

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!