HPSC ने बढ़ाई इन पदों के लिए अंतिम तिथि, यहां देखें पूरी जानकारी

पंचकूला । हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 2021 में CWP No.1961 संदीप शर्मा तथा अन्य बनाम हरियाणा राज्य और अन्य रिट याचिका पास होने के बाद आदेशों का अनुपालन करते हुए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने Advt No. 4/2021, और Advt. No. 5/2021 के ऑनलाइन आवेदन जमा होने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. पहले यह तिथि 16 सितंबर 2021 से 7 अक्टूबर 2021 ( दोपहर 12:00 बजे तक ) थी जो अब 10 अक्टूबर 2021 ( 11:55 pm) तक बढ़ा दी गई है. याचिकाकर्ता तथा अन्य उम्मीदवार जिनके पास है नीचे दी गई शैक्षणिक योग्यता है वह इन पदों के लिए दिए गए समय में आवेदन भेज सकते हैं.

hpsc

पदों का विवरण

एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर ( Advt. No. 4/2021)

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.

उम्मीदवारों के पास दसवीं में संस्कृत या हिंदी में से एक विषय जबकि 12वीं / BA/ MA में हिंदी एक विषय अवश्य रहा हो.

सब डिविजनल एग्रीकल्चरल ऑफिसर एवं समकक्ष ( Advt. No. 5/2021)

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री तथा एग्रीकल्चर में 2nd क्लास M. Sc. की डिग्री होनी चाहिए.
  • उम्मीदवारों के पास दसवीं में संस्कृत या हिंदी में से एक विषय तथा 12 वीं / BA/ MA में हिंदी एक विषय अवश्य रहा हो.
  • उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि तय की गई शैक्षणिक योग्यता दायर की गई याचिका के बाद अंतिम फैसला है तथा 10 अक्टूबर 2021 के बाद अंतिम तिथि में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. विज्ञापन में दी गई बाकी शर्ते और निर्देशों ज्यो के त्यों रहेंगे. उनमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!