हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अगस्त में आयोजित करेगा CET, शुरू हुई तैयारियां

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आने वाले अगस्त महीने में आयोजित करवाया जाएगा. आयोग द्वारा इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. सीईटी का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करेगी. आयोग द्वारा एनटीए को 16 जिलों के 1100 परीक्षा केंद्रों की सूची भेज दी गई है. प्रदेश के 6 जिलों में यह परीक्षा नहीं होगी.

HSSC 2

सीईटी का आयोजन 8 शिफ्ट में किया जाएगा. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जब दैनिक सवेरा अखबार से बात की तो उन्होंने बताया कि रोहतक, झज्जर, सोनीपत, जींद, हिसार और भिवानी जिले में सीईटी नहीं होगा. अध्यक्ष ने बताया कि एनडीए को कह दिया गया है कि वह प्रश्न पत्र बना ले. जैसे ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाएगा वैसे ही वह संख्या NTA को भेजी जाएगी. उनके अनुसार NTA प्रश्नपत्र छपवा लेगी. अध्यक्ष का कहना है कि सीईटी अधिसूचना में जो सिलेबस बताया गया है उसी सिलेबस के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए भी कहा गया है.

राज्य चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिली मगर 22 जून के बाद विज्ञापन होगा जारी

HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खत्री ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने अभी विज्ञापन जारी करने की अनुमति नहीं दी. अध्यक्ष का कहना है कि यदि वहां से अनुमति मिली तो ठीक है वरना 22 जून के बाद ग्रुप सी के पदों के लिए विज्ञापन कभी भी जारी हो सकते हैं. विज्ञापन जारी होने के बाद आवेदकों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा. जिसमें कट ऑफ डेट्स अवश्य बताई जाएगी ताकि आवेदकों को रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिल सके.

अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले अगस्त में सीईटी का आयोजन जरूर होगा उसमें कोई भी देरी नहीं की जाएगी. अध्यक्ष ने जानकारी दी कि प्रश्नपत्र में किसी भी तरह के व्यक्तिगत प्रश्न नहीं होंगे ना ही किसी धर्म से जुड़े प्रश्न होंगे. प्रश्न पत्र में ऐसा कोई सवाल नहीं होगा जो राजनीति बन जाए. अध्यक्ष ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो एंटीए को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. एक शिफ्ट में लगभग ढाई लाख उम्मीदवारों की परीक्षा ली जा सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!