रेलवे 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए पूर्ण रूप से तैयार, जाने सबसे पहले और आखिर में किसका होगा पेपर

नई दिल्ली । रेलवे भर्ती बोर्ड 1.40 लाख से ज्यादा पदों के लिए मिनिस्ट्रियल पोस्ट और NTPC एग्जाम की परीक्षा आयोजित करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. यह परीक्षाएं 15 दिसंबर से आरंभ होगी. रेलवे मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल 2.44 करोड उम्मीदवारों ने इन पदों पर आवेदन किया हुआ है.

Railway

यह परीक्षाएं मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए 1663 पदों की भर्ती के साथ आरंभ होगी. 15 से 18 दिसंबर के बीच कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. इन परीक्षाओं के लिए 1.03 लाख उम्मीदवारों के आने का अनुमान है. नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) की परीक्षाएं 18 दिसंबर से आरंभ होगी और मार्च 2021 के अंत तक समाप्त होंगी. NTPC के लिए 35,208 पदों के लिए आवेदन किया हुआ है. इस प्रकार कुल 1.26 करोड उम्मीदवारों ने रेलवे की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है.

सबसे आखिर में होगी RRC लेवल-1 परीक्षा

सबसे अंत में RRC लेवल 1 के पदों के लिए परीक्षाएं होंगी. इसमें पॉइंट्स मैन, ट्रैक मेंटेनर के लिए नौकरी एवं विभिन्न level-1 के कर्मचारी पद शामिल हैं. इन पदों के लिए CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) अप्रैल से जून तक आयोजित किए जाएंगे. इनके लिए अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है. इन भर्ती परीक्षाओं के जरिए कुल 1,03,769 पद भरे जाने हैं. इसके लिए 1.15 करोड उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं.

परीक्षार्थी रखें इन बातों का ख्याल

परीक्षा के दिन परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड अर्थात ई कॉल लेटर को अपने साथ लेकर जाना अनिवार्य है. साथ ही कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा. फोटो पहचान पत्र ओरिजिनल होना चाहिए. फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी. एडमिट कार्ड पर ही आवेदक का नाम, आवेदक की फोटो, परीक्षा का समय और तारीख, परीक्षा केंद्र की जानकारी लिखित होगी.

परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर करने के लिए पिछले वर्षों के एग्जाम पेपर का अभ्यास करें. इससे परीक्षार्थी को एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी मिल पाएगी. पुराने एग्जाम पेपर ऑनलाइन उपलब्ध होते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!