RRB Group D Admit Card: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे डाउनलोड, पढ़े पूरी ख़बर

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी की तरफ से ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर 1 लाख से ज्यादा भर्तियों के लिए परिक्षा को 15 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ पर विजिट करने के बाद जल्द से जल्द आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल नोटिफिकेशन को आधार बना कर अगर आपको जानकारी से तो एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 15 या 20 दिन पहले ही जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में अब ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित होने में अब केवल 15 दिन का समय ही बचा है. हालांकि, अब ऐसा भी माना जा रहा है कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड किसी भी समय एडमिट कार्ड को जारी कर सकता है.

rrb group d admit card

आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी होने के बाद अब सभी विद्यार्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी स्टेप्स दिए गए हैं. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा (RRB Group D Exam) के लिए आवेदन करने वाले छात्र- छात्राओं को एक विशेष सलाह यह है कि वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को थोडे थोडे समय के अन्तराल पर चेक करते रहे, जिससे एडमिट कार्ड से जुड़ी कोई भी सूचना छूट न जाए. अगर ऐसा होता है तो भविष्य में उन्हें किसी भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए दिए गए सूझाव पर अवश्य ध्यान देने की जरुरत है.

आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

( How to Download RRB Group D Exam Admit Card )

आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड (RRB Group D Admit Card Download) करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को सबसे पहले अपने मोबाईल फोन या कंप्यूटर की साहायता से विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने की आवश्यकता होगी.

  • विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फ़्लैश हो रहे ब्ल्यू लिंक वाले एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात अपने पर्सनल डिटेल्स को सांझा करने के बाद उसे सबमिट करना होगा.
  • आर आर बी ग्रुप डी द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
  • आर आर बी ग्रुप डी एडमिट कार्ड की पी डी एफ फाइल को डाउनलोड कर अपने पास किसी भी फोल्डर मे सुरक्षित रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
  • इसी के साथ आपको इसका प्रिंट आउट भी निकलवाना होगा, परीक्षा के समय पर आपको उसकी भी आवश्कता होगी.

आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझ ले

RRB Group D Exam Pattern

  • आर आर बी ग्रुप डी की परीक्षा कुल 90 मिनट के लिए आयोजित करवाई जाएंगी.
  • आर आर बी ग्रुप डी की परीक्षा के समय पर कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका आपको, आपकी क्षमता के अनुसार उत्तर देना होगा.
  • आर आर बी ग्रुप डी की परीक्षा में गणित सेक्शन से कुल 25 सवाल, और इसके अलावा सामान्य बुद्धि और 4- तर्क से 30 सवाल, सामान्य ज्ञान से 25 सवाल, सामान्य जागरूगता और करेंट अफेयर्स से कुल 20 सवाल पूछे जाएंगे.
  • आर आर बी ग्रुप डी की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल के सही उत्तर देने पर 1 नंबर का होगा.
  • मुख्य बात यह सामने आई है कि किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर मार्क करने पर सही जवाब में से 1/3 अंक काट लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!