रोजगार विभाग इस तारीख से करेगा बेरोजगारों के लिए वर्चुअल रोजगार मेला

फरीदाबाद | 30 सितम्बर से फरीदाबाद में एक वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी मंडल रोजगार अधिकारी सुरेंद्र सिंह मोर ने दी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसमें रोजगार विभाग विभागीय पोर्टल https://hrex.gov.in/ पर कंपनियां तथा युवा अपना अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

Rojgar Vibhag Haryana

यह रोजगार मेला उन बेरोजगारों के लिए मददगार साबित होगा जो कोरोना काल में बेरोजगारों हो चुके हैं. इसके अलावा, इसमें पंजीकृत कंपनियां ऑनलाइन रिक्तियां अपनी लोग इन आईडी से अपलोड कर सकते हैं और बेरोजगार युवा इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अपनी लोग इन आईडी से इसके बाद कंपनियां सिलेक्टेड उम्मदवारो को साक्षात्कार के लिए अपने ऑफिस या ऑनलाइन करवा सकती है. इस प्रकार यह प्रक्रिया होगी.

अनलॉक प्रक्रिया के बाद अधिकतर औधोगिक इकाइयों ने कम शुरू कर दिया है. क्षेत्र के सभी रोजगार इच्छुक युवाओ को इस रोजगार मेले के लिए आमंत्रित किया जाता है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस ऑनलाइन रोजगार मेले में भाग ले. इससे क्षेत्र में बेरोजगारों की संख्या कम होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!